उत्तराखंड: बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली ने उड़ाये पुलिस की पिकेट ,उड़े परखच्चे, बाल-बाल बची कई लोगों की जान –देखे-LIVE VIDEO

ख़बर शेयर करें

तेज रफ्तार का कहर देखा गया है ऋषिकेश के मुनि की रेती क्षेत्र में स्थित ब्रह्मानंद मोड़ पर आए दिन हादसों की घटनाएं सामने आ रही हैं। यह स्थान तेज रफ्तार वाहनों के कारण एक खतरनाक मोड़ बन चुका है। ताजा घटना में एक बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक पुलिस पिकेट से जा टकराई, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

यह भी पढ़ें 👉  महाकुंभ में स्नान करते पति का अस्पताल में मिला शव, घाट पर इंतजार करती रही पत्नी: सामने से गुजरी एंबुलेंस

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर ट्रॉली ब्रेक फेल होने के कारण नियंत्रण खो बैठी और सीधी पुलिस पिकेट से टकरा गई। इस टक्कर में पुलिस पिकेट के परखच्चे उड़ गए और ट्रैक्टर ट्रॉली भी पलट गई। हादसे के दौरान वहां मौजूद करीब एक दर्जन लोग समय रहते वहां से भाग गए, जिससे उनकी जान बच गई। हालांकि, ट्रैक्टर ट्रॉली का चालक घायल हो गया, जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  (अच्छी खबर)उत्तराखंड में निकली 439 पदों पर भर्ती 1 मार्च तक करें आवेदन

ऋषिकेश के ब्रह्मानंद मोड़ पर एक ट्रैक्टर ट्राली ब्रेक फेल होने से बेकाबू हो गया. बेकाबू होने से ट्रैक्टर ट्राली ब्रह्मानंद मोड पर पुलिस पिकेट से टकरा गया. घटना में पुलिस पिकेट के परखच्चे उड़ गए और ट्रैक्टर ट्राली भी पलट गई. हादसे में ट्रैक्टर ट्राली का चालक घायल हो गया, जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर मौजूद करीब एक दर्जन लोग किसी तरह बच गए.
घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जहां देखा जा सकता है कि अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली जोरदार टक्कर मारती है और लोग भागने लगे और अपना तफरी का माहौल पैदा हो गया वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें