न्यू ईयर पर देर रात महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.8 थी तीव्रता, लोग घरों से निकले

ख़बर शेयर करें

रविवार देर रात लोग नए साल के जश्न में डूबे हुए थे, तभी भूकंप आ गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली और उससे सटे इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि देर रात करीब करीब 1.19 बजे 3.8 तीव्रता का भूकंप आया. इसका केंद्र हरियाणा के झज्जर में था इसकी गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी।


वहीं भूकंप से अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना भी नहीं आई है. दिल्ली में पिछले कुछ महीनों में कई भूकंप आ चुके हैं।

रविवार सुबर 1.19 बजे यह भूकंप आया. इसका केंद्र दिल्ली से सटा हुआ हरियाणा का झज्जर जिला था. वहां पर जमीन के 5 किमी नीचे धरती अचानक हिल गई, जिससे झज्जर, दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप आ गया. भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से जश्न में डूबे और सोए हुए लोगों को इस बारे में पता नहीं चल पाया. प्रशासन के मुताबिक अभी तक इस भूकंप में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital News:पेट दर्द का उपचार कराने पहुंची किशोरी निकली गर्भवती

दिल्ली-एनसीआर में बार-बार आने वाला भूकंप क्या किसी खतरे की ओर इशारा कर रहा है। एक्सपर्ट्स भी इस आशंका को मना नहीं करते हैं। एक्सपर्ट यह भी कहते हैं कि दिल्ली को सबसे बड़ा खतरा हिमालय रीजन की बेल्ट से है। नैशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलॉजी (एनसीएस) के अनुसार दिल्ली में बड़े भूकंप की आशंका कम है, लेकिन इससे पूरी तरह इनकार नहीं किया जा सकता। दिल्ली को सबसे बड़ा खतरा इस समय हिमालय रीजन की बेल्ट से है।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital News:पेट दर्द का उपचार कराने पहुंची किशोरी निकली गर्भवती

Advertisements
Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें