उत्तराखंड: इस जिले के एसडीएम लापता जिला प्रशासन और पुलिस ने हड़कंप, तलाश जारी

Ad
ख़बर शेयर करें

चंपावत से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। चंपावत के सदर एसडीएम अनिल चनियाल लापता हो गए हैं। जिसके बाद शासन प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। चंपावत कोतवाली में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई है।

बताया जा रहा है कि एसडीएम अनिल चनियाल सोमवार की सुबह से अपने कार्यालय और आवास में नहीं हैं। इस दौरान कई लोग उनके दफ्तर पहुंचे, मगर वह नहीं मिले। इसके बाद घर पर भी तलाश किया गया, मगर उनका कुछ पता न चला। एसडीएम कार्यालय में तैनात अधिकारियों को भी उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है। उनके कार्यालय में तैनात पीआरडी जवान ने उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:जरा सी लापरवाही डूबने से तीन साल का मासूम की मौत सदमे में परिवार,

चंपावत पुलिस आसपास के जंगलों में कांबिंग की जा रही है। एसडीएम का सरकारी फोन कमरे में ही पड़ा हुआ मिला है, जबकि निजी फोन बंद है। अंतिम लोकेशन चंपावत में ही मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:धामी सरकार में अब प्रशासनिक फेरबदल की संभावना, वरिष्ठ नौकरशाहों हो सकता है बदलाव

सूत्रों के अनुसार, एसडीएम रविवार की शाम से ही अपने घर से लापता हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने शनिवार की सुबह उन्होंने अपने कार्यालय में पंत जयंती मनाई थी और शाम को अपने कुक रमेश राम को छुट्टी देकर घर भेज दिया था। रविवार की दोपहर बाद उन्होंने अपने गनर मोहन भट्ट को भी घर भेज दिया। एसडीएम सदर के लापता होने की जानकारी सोमवार की सुबह हुई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी आरटीओ संदीप सैनी बने देहरादून आरटीओ प्रशासन, सुनील शर्मा बने हल्द्वानी आरटीओ प्रशासन

सोमवार सुबह चालक और गनर वाहन लेकर पूल्ड आवास स्थित उनके कमरे में पहुंचे तो वे वहां नहीं मिले। दोपहर तक उनका कहीं सुराग नहीं लगा तो कार्यालय में तैनात पीआरडी जवान ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। घटना की सूचना के बाद छुट्टी में गए एसपी देवेंद्र पींचा भी लौट आए हैं।

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें