उत्तराखंड:दुष्कर्म का आरोपी न्यायिक बंदी गृह से फरार, जंगल में घास काटने गई महिला के साथ किया था दुराचार, इस नंबर पर पुलिस को करें सूचित

ख़बर शेयर करें

चंपावत:चल्थी क्षेत्र में बलात्कार की घटना को अंजाम देने वाला कैदी न्यायिकबंदी गृह लोहाघाट से फरार हो गया है. चौकी चल्थी, कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत अभियुक्त शंकर लाल चौधरी पुत्र विपत लाल चौधरी, निवासी ग्राम धर्मपुर, थाना सिसैया, नगर पालिका बेटकोट, महेंद्र नगर, जिला कंचनपुर नेपाल, उम्र 32 वर्ष पर 28 अगस्त को जंगल में घास लेने गई महिला के साथ मुंह दबाकर महिला के साथ बलात्कार का मामला दर्ज था. पुलिस 30 अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार कार्यालय में पेश किया था जहां न्यायालय ने न्यायिकबंदी गृह लोहाघाट भेजा था.


आरोपी पर कोतवाली चम्पावत अन्तर्गत के खिलाफ धारा 64 तहत मामला पंजीकृत किया है.
न्यायालय के आदेशानुसार अभियुक्त शंकर लाल को न्यायीक हिरासत में न्यायीक बन्दीगृह लोहाघाट भेजा गया था.आरोपी आज बृहस्पतिवार देर सुबह को न्यायीक बन्दीगृह से भाग गया है जहां आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीम में लगी हुई है पुलिस ने आरोपी का पोस्टर जारी करते हुए कहा है कि अभियुक्त शंकर ने हरे रंग की टी शर्ट और काले रंग का निकर पहना है.

यह भी पढ़ें 👉  VIDEO:बर्थडे पार्टी में मंच पर लग रहे थे ठुमके,स्टेज पर हर्ष फायरिंग में चल गई गोली, चली गई जान- वीडियो वायरल

पुलिस ने अभियुक्त की फोटो जारी कर अपील करते हुए कहा किसी भी व्यक्ति को दिखायी देता है या उक्त के सम्बन्ध में कोई भी सूचना प्राप्त होती है तो उसकी सूचना थानाध्यक्ष लोहाघाट के मो.न.9411112915 पुलिस कन्ट्रोल रूम -112, 9411112984, 05965230607 पर दे सकता है.

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें