उत्तराखंड: इस विभाग में बंपर भर्ती की तैयारी,2917 पदों पर होगी भर्ती, दो चरणों में होगी रिक्रूटमेंट
सरकारी नौकरी तलाश रहे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है उत्तराखंड शिक्षा विभाग बंपर भर्तियां निकलने जा रहा है प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए तैयारी की जा रही है. राज्य में फिलहाल प्राथमिक शिक्षकों की इस भर्ती को दो चरणों में किए जाने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत पहले चरण में 2917 पदों पर जनपदवार विज्ञप्ति जारी की जाएगी.
दूसरे चरण में कुल 451 पदों पर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती होगी. विभागीय अधिकारियों को जुलाई महीने तक शिक्षकों की चयन प्रक्रिया संपन्न करने के निर्देश दे दिए गए हैं. इसके अलावा सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को भी जल्द से जल्द करने को कहा गया है.प्रदेश में शिक्षा विभाग ने प्राथमिक शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है. इसके तहत कुल रिक्त 3368 पदों पर भर्ती की जाएगी.
यह उन लोगों के लिए एक शानदार मौका है जो राज्य की शिक्षा प्रणाली में पढ़ाना चाहते हैं। आपको उत्तराखंड में सरकारी नौकरी के साथ-साथ बेहतरीन सैलरी भी मिलेगी।
खास बात यह है कि विभागीय मंत्री धन सिंह रावत ने एक हफ्ते के भीतर जनपद वार विज्ञप्ति जारी करने के लिए भी कह दिया है. शिक्षा विभाग में निर्णय लिया है कि हाईकोर्ट में रिक्त पदों को लेकर दायर की गई याचिका के कारण फिलहाल 451 पदों पर पहले चरण में भर्ती नहीं की जाएगी, लेकिन हाईकोर्ट के फाइनल निर्णय के बाद इन पदों पर भी जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।
सबसे पहले आवेदनों के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग होगी। जिन कैंडिडेट्स ने बिल्कुल सही तरीके से फॉर्म भरा होगा, उन्हें लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। एग्जाम पास करने वालों को दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल एग्जाम की प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके बाद फाइनल सेलेक्शन लिस्ट बनेगी।
उत्तराखंड सबॉर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन द्वारा सहायक अध्यापक एग्जाम का आयोजन जुलाई 2024 में किया जाएगा। परीक्षा की तारीख बाद में घोषित की जाएगी।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



नैनीताल:भवाली में 100 से अधिक लोगों ने कराई निःशुल्क स्वास्थ्य जांच,डॉ. अभिनव असवाल मरीजो को दी सलाह-VIDEO
Nainital News:राष्ट्रपति राजभवन की 125वीं वर्षगांठ कार्यक्रम में लिया भाग, राजभवन पर बनी लघु फिल्म की गई प्रदर्शित, लोक संस्कृति से हुई रुबरु-VIDEO
राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के आगमन को लेकर सुरक्षा चौक बंद नो फ्लाई जोन में रहेगा पूरा नैनीताल जनपद VIDEO
दर्दनाक सड़क हादसा, मंदिर से दर्शन कर लौट रहे खड़े ट्रक में घुसा टेंपो ट्रैवलर, 15 लोगों की दर्दनाक मौत