Nainital News:छोटी बहन को बचाने के लिए टाइगर से भीड़ गई बड़ी बहन शेरनी, टाइगर के जबड़े से बचाया बहन को-देखे-VIDEO

Ad
ख़बर शेयर करें

बड़ी बहन ने छोटी बहन को बचाने के लिए अपनी जान को दाव पर लगा दिया मामला उत्तराखंड के रामनगर स्थित कॉर्बेट व रामनगर वन प्रभाग की सीमा पर रिंगोडा से 200 मीटर रामनगर की तरफ सड़क किनारे घास काट रही एक महिला पर किया टाइगर ने हमला जिसमें महिला गंभीर रूप से हुई घायल, बड़ी बहन तारा देवी ने बाघ से लड़कर बाघ के मुंह से अपनी छोटी बहन को खिंच लाई रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में महिला का चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:पिता का छूटा साथ, फिर अस्पताल के सीढ़ियों से गिरकर बेटे की भी टूटी सांस

कॉर्बेट व रामनगर वनप्रभाग की सीमा पर रामनगर- गर्जिया नेशनल हाईवे309 मार्ग पर रिंगोडा से 200 मीटर रामनगर की तरफ एक टाइगर ने घास काट रही 40 वर्षीय महिला लीला देवी पर हमला कर दिया ,जिसमें महिला के सीने पर ,कान पर गर्दन पर बाघ के नाखूनों के गंभीर निशान है, महिला का उपचार रामनगर के रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा है,
लीला देवी अपनी बड़ी बहन तारा देवी व एक अन्य सरस्वती देवी के साथ रिंगोड़ा के पास घास काट रही थी,इसी बीच बाघ ने लीला देवी पर हमला कर दिया,बाघ लीला देवी को जंगल की ओर ले जाने लगा,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:लालकुआं में दर्दनाक हादसा:ट्रक के चपेट में आने से पेपर मील कर्मचारी की दर्दनाक मौत,

इसी बीच बड़ी बहन तारा देवी ने होहल्ला करते हुए अपनी बहन को पकड़ लिया और बाघ से संघर्ष करते हुए अपनी बहन को बचा लिया। लीला देवी रामनगर के
आमडंडा खत्ते की रहने वाली है।
रामनगर वानप्रभा के रेंज अधिकारी शेखर तिवारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम की है जब तीन महिलाएं रिंगोना के पास घास काट रही थी तो बाघ ने लीला देवी पर हमला कर दिया उन्होंने बताया कि यह घटना रामनगर वन प्रभाग के रिंगोड़ा ब्लॉक कक्ष संख्या दो, मार्ग के किनारे की है। महिला अभी खतरे से बाहर है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: चकलुवा हल्द्वानी मार्ग पर तीन बाइकों की आपस में भिड़ंत लगी आग, दो लोगों की मौके पर मौत, दो की हालत नाजुक

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें