उत्तराखंड(बड़ी खबर) 15 फरवरी तक आया मौसम UPDATE- जाने अपने जिले का हाल

ख़बर शेयर करें

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है उत्तराखंड में मौसम का मिजाज खुशनुमा बना हुआ है। पर्वतीय जनपदों की ऊंची चोटियों में हल्की बारिश और बर्फबारी के अलावा पहाड़ से मैदान तक धूप खिलने के चलते गर्मी का एहसास शुरु हो चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 15 फरवरी तक राज्य भर में मौसम शुष्क रहेगा

Ad Ad

यानी बारिश की संभावना नहीं है। वहीं मैदानी इलाकों के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, आज 12 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक राज्य के जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। इसके साथ ही 12 से 14 फरवरी तक मैदानी इलाकों में हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिलों में कुछ भागों में घना कोहरा छाया रह सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: स्कॉर्पियो और ऑटो कार में जोरदार भिड़ंत तीन की मौत दो की हालत गंभीर-VIDEO

ऐसे में इन जिलों में कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है।गौरतलब है कि उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में शुक्रवार को मौसम ने करवट बदली और दोपहर बाद से पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हुआ। जो कि शनिवार 11 फरवरी को भी जारी रहा इस बीच मसूरी में भी बारिश हुई, देहरादून में दिन भर बादल छाए रहे। दोपहर बाद चोटियों पर हिमपात और निचले इलाकों में बौछारें पड़ीं।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली की युवती से उत्तराखंड के होटल में दुष्कर्म, परिवार संग आई थी घूमने

बदरीनाथ और केदारनाथ में चारों ओर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। हालांकि, मैदानी इलाकों में तापमान में कोई अंतर नहीं आया है।

शनिवार 11 फरवरी की सुबह करीब 11 बजे तक देहरादून का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 21 डिग्री और न्यूनतम नौ डिग्री रहने की संभावना है। कल तापमान में गिरावट आएगी और अधिकतम 18 डिग्री और न्यूनतम छह डिग्री रह सकता है। इसके बाद 13 फरवरी को अधिकतम तापमान बढ़कर 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहने की संभावना है। 14 फरवरी से लेकर 18 फरवरी तक अधिकतम तापमान 21 डिग्री से बढ़ते हुए 26 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। वहीं, न्यूनतम तापमान 12 डिग्री से बढ़ते हुए 16 डिग्री तक पहुंच सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत जयंती को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय सभागार बैठक,ADM ने दिया निर्देश

Advertisements
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें