उत्तराखंड बड़ी खबर :धामी कैबिनेट में फेरबदल के कयास,बीजेपी हाईकमान ने CM धामी से मांगी मंत्रियों की रिपोर्ट,
देहरादून:उत्तराखंड कैबिनेट में जल्द ही बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है। राज्य में नई सरकार बनने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट में यह पहला बदलाव होगा जिसमें मंत्रियों के पोर्टफोलियो बदल सकते हैं।
बताया जा रहा है कि जल्द ही खाली मंत्री पदों को भरे जाने व कुछ मंत्रियों की छुट्टी की जा सकती है. इस बात की चर्चा जोरों पर है की नवरात्र के आसपास धामी कैबिनेट का विस्तार होगा।
सूत्रों की माने तो छुट्टी होने वालों में कुछ ऐसे नाम भी हैं कि जो इन दिनों खासा चर्चाओं में रहे हैं. दरअसल मौजूदा वक्त में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट में तीन मंत्री पद खाली है इनको भरा जाना है हालांकि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है भाजपा आलाकमान के साथ चर्चा के बाद ही यह संभव है।
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरान पर पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर कैबिनेट विस्तार और कुछ फेरबदल को लेकर बात की। बता दें कि पूर्व में सीएम धामी खुद जल्द कैबिनेट विस्तार के संकेत दे चुके हैं। अब संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही उत्तराखंड की कैबिनेट में विस्तार हो सकता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य कैबिनेट में जल्द बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा बीजेपी हाईकमान ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मंत्रियों और विधायकों को लेकर गोपनीय रिपोर्ट मांगी है सीएम धामी भी इस समय दिल्ली दौरे पर हैं।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें