उत्तराखंड: (बड़ी खबर)कैंची धाम मंदिर भी शामिल होगा यात्रा प्राधिकरण में,सीएम धामी ने ली समीक्षा बैठक
हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को हल्द्वानी पहुंचे जहां उत्तराखंड फॉरेस्ट ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट में अधिकारियों के साथ बिजली की कटौती और पेयजल किल्लत सहित कैंची धाम में लगने वाले मेले के संबंध में तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की इस दौरान अधिकारियों को पूरी तत्परता से यातायात और पर्यटन सीजन की समस्याओं के समाधान खोजने के निर्देश दिए.
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि इस बार भीषण गर्मी के चलते विद्युत विभाग के ऊपर काफी लोड है और उनके द्वारा ऊर्जा सचिव सहित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किए गए हैं कि ऊर्जा संकट ना हो इसके लिए त्वरित कार्य योजना पर कार्य किया जाए, साथ ही जो नए बिजली घर और सब स्टेशन बनाए जाने हैं उनके लिए भी तेजी से काम किए जाएं.
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल स्थित विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर में लगातार बढ़ रहे श्रद्धालुओं की संख्या और आगामी 15 जून को कैंची धाम में लगने वाले मेले को लेकर अधिकारियों की बैठक करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह कैंची धाम में बाबा के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं उसे हिसाब से प्रशासन को सड़कों के चौड़ीकरण और
पार्किंग की व्यवस्था सहित यात्रा प्रबंधन को सकुशल संचालन करने के निर्देश दिए गए हैं.साथ ही उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा को जिस तरह से यात्रा प्राधिकरण में शामिल किया जाएगा उसी तरह कैंची धाम मंदिर को भी यात्रा प्राधिकरण में शामिल किया जाएगा.
कैंची धाम मंदिर यात्रा प्राधिकरण में शामिल होने से बाबा का दर्शन करने वाले भक्तों को काफी सहूलियत मिलेंगी.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें