हल्द्वानी- हाईवे पर हो रहे दुर्घटनाओं और मौत के बाद एक्शन में आया परिवहन विभाग, NHAI को RTO ने दिये निर्देश

Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: नैनीताल-रामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर लालकुआं से हल्द्वानी के बीच हाईवे पर लगातार हो रहे हैं सड़क दुर्घटनाओं और हाईवे पर बने कट से तीन दिन के भीतर बाइक सवार दो लोगों की मौत के बाद आखिरकार जिला प्रशासन, परिवहन विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग एक्शन में आया है. सड़क पर लगातार हो रहे हादसों के बाद परिवहन विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग और पुलिस विभाग के साथ पंतनगर से लेकर हल्द्वानी के बीच बने हाईवे के दुर्घटना संभावित क्षेत्र का सर्वे कर हादसों को रोकने के लिए कार्रवाई शुरू कर दिया है. परिवहन विभाग ने
राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिना मानक के बने जगह-जगह कट को बंद करने के निर्देश दिया है. इसके अलावा कट और रोड क्रॉसिंग वाले जगह पर सड़क सुरक्षा के मनको के तहत वाहनों को स्पीड गति के संकेत के साथ-साथ लाइटिंग लगाने के भी निर्देश दिए .


आरटीओ एनफोर्समेंट गुरदेव सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा कमेटी की टीम के साथ निरीक्षण किया गया जहां हाईवे पर बेवजह बने कट को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. हाईवे पर हादसों को रोकना परिवहन विभाग की पहली प्राथमिकता है. स्थानीय लोगों की भी जिम्मेदारी बनती है कि हाईवे पर चढ़ने और उतरने के दौरान सावधानी बरते और अपने वाहनों की गति पर नियंत्रण रखें.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:होटल में मिला प्रेमी जोड़ा हुआ हंगामा, मामला पहुंचा थाने .जाने फिर क्या हुआ


इस दौरान स्थानीय लोगों ने हल्दूचौड़ से लालकुआं के बीच हाईवे पर स्ट्रीट लाइट नहीं होने से अंधेरा होने के चलते भी दुर्घटनाओं को अवगत कराया. स्थानीय लोगों का कहना है कई बार जंगली जानवर हाईवे को पर करते हैं जहां हाईवे पर अंधेरा होने के चलते दुर्घटना होती रहती है ऐसे में हल्दूचौड़ से लालकुआं के बीच हाईवे पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाई.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के दिए निर्देश

बाइट- गुरदेव सिंह आरटीओ एनफोर्समेंट

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें