Uttarakhand News: यूट्यूबर को टेडी बियर का मास्क लगाकर रील बनाना बड़ा भारी,पंहुचा हवालात,जाने पुरा मामला
शहर की सड़कों पर टैडी मास्क पहनकर गलत तरीके से बाइक चलाने एवं छात्राओं के आसपास रील बनाकर प्रसारित करने वाले यूट्यूबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित का शांति भंग में चालान कर दिया है।
मामला हरिद्वार के रुड़की का है जहां पिछले कई दिनों से रुड़की की सड़कों पर एक यूट्यूबर की ओर से तरह-तरह की वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित की जा रही थी। इतना ही नहीं कुछ वीडियो आपत्तिजनक भी हैं और मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन भी किया जा रहा है। इस बात की जानकारी जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने बाइक नंबर एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन शुरू कर दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देश के बाद सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने इस यूट्यूबर की तलाश शुरू कर दी जिस पर पुलिस ने उसको सिविल लाइंस बाजार से गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि युवक द्वारा स्कूल, कालेज जाती छात्राओं एवं युवतियों के आसपास में खड़े होकर वीडियो एवं रील बनाकर प्रसारित किया जा रहा था। स्कूल, कालेज के आसपास कई वीडियो बनाई गई। इससे शांति व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।
इसके चलते युवक की तलाश कर उसको गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम अमन खान निवासी बिझौली कोतवाली मंगलौर बताया। पूछताछ के बाद आरोपित का चालान कर दिया। वहीं पुलिस इस मामले में अन्य लड़कों को भी चिह्नित करने में जुट गई है।
रुड़की एवं आसपास के क्षेत्रों में कई दिन से एक स्पाइडरमैन की वेशभूषा पहने युवक का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। यह युवक कभी फल की दुकान से फल खरीदते हुए नजर आ रहा है तो कभी वीडियो बनाते हुए, लोगों के साथ सेल्फी लेते हुए।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें