(भर्ती-भर्ती) उत्तराखंड में इस विभाग में 200 पदों पर निकली बंपर भर्ती, देखे डिटेल

ख़बर शेयर करें

Uttarakhand Govt Job:उत्तराखंड में सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। वन विभाग में समूह ग के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। उत्तराखण्ड वन विकास निगम में समय – समय पर सेवानिवृत्ति एवं वन विकास निगम के सृजन के पश्चात स्केलर के पदों पर भर्ती न होने के कारण सीधी भर्ती हेतु अधियाचन निम्नानुसार प्रेषित है : ( 1 ) यह पद सीधी भर्ती का समूह ‘ ग ‘ का पद है एवं उत्तराखण्ड वन विकास निगम के इस संवर्ग पर फील्ड स्तरों में कार्मिकों की अत्यन्त कमी है तथा लौगिंग का कार्य बाधित हो रहा है । इस पद का वेतनमान वेतन मैट्रिक्स 02 के अन्तर्गत रू 0 19900-63200 है । ( 2 ) उत्तराखण्ड वन विकास निगम सेवाविनियामली , 2022 ‘ जो इस कार्यालय की अधिसूचना सं ० – ई ० 755 / सेवाविनियम – 22 दिनांक 17-05-2022 के द्वारा प्रख्यापित है । सेवाविनियामली , 2022 के अध्याय – 04 , ( पृष्ठ संख्या – 21 से 27 तक ) में अधीनस्थ सेवा संवर्ग के सम्बन्ध में दिए गए प्राविधानों के अन्तर्गत स्केलर की भर्ती प्रक्रिया संचालित की जानी है ।

उक्त सेवाविनियामली उत्तराखण्ड वन विकास निगम की वैबसाईट : ukfdc.uk.gov.in में भी अपलोडेड है । ( 3 ) उपरोक्त पद हेतु निर्धारित विषयों की लिखित परीक्षा भी आयोजित की जानी है । उपरोक्त पद हेतु निर्धारित विषयों की लिखित परीक्षा के पाठ्यक्रम का विषयवस्तु विनियामवली के पृष्ठ संख्या – 23 एवं 24 में दिया गया है तथा इसे वन विभाग के अन्तर्गत वन रक्षक स्तर के

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: काठगोदाम में बीच सड़क में ट्रक में लगी भीषण आग, ट्रक जलकर हुआ खाक-देखे-VIDEO

पाठ्यक्रम के समतुल्य हीं मानते हुए परीक्षा ली जानी है । के प्राविधान ( 4 ) उत्तराखण्ड वन विकास सेवाविनियामलीं 2022 के पृष्ठ संख्या 75 ( परिशिष्ट क ) में दिए गए स्वीकृत ढाँचे के अनुसार 800 स्वीकृत पदों में से सीधी भर्ती हेतु 75 प्रतिशत रिक्तियों वर्तमान में मात्र 35 कार्मिक सीधी भर्ती के कोटा के अन्तर्गत कार्यरत हैं जो आगामी 02-03 वर्षों के अन्तर्गत सेवानिवृत्त हो जाऐंगे । अतः इन रिक्तियों के विरूद्ध 200 पदों पर तत्काल भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की जानी आवश्यक है ।देखिये पूरी डिटेल-

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें