रामनगर: बारिश का कहर मकान कार और बाइक बहे देखे वीडियो

ख़बर शेयर करें

रामनगर: कुमाऊ के कई क्षेत्रों में देर रात से हो रही बरसात के चलते जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है तो वहीं रामनगर में देर रात हुई तेज बारिश से कई जगहों पर भारी नुकसान की सूचना आई है बरसात के चलते चोरपानी के नयन सिंह के मकान के दो कमरे पानी के बहाव में बह गए, साथ ही अन्य कई जगह हुआ भारी नुकसान हुआ है तो वही बाइक और कार भी पानी के बहाव में बहने की सूचना आई है।
रामनगर में देर रात हुई बारिश कई लोगों के लिए आफत बन कर आई, बता दें कि रामनगर के चोर पानी क्षेत्र के नयन सिंह पुत्र राधेश्याम निवासी नेगी कॉलोनी चोरपानी का मकान देर रात हुई। बारिश के दौरान क्षेत्र वासियों का कहना है कि तेज बारिश के चलते पानी आने से आए नाले में बहा. जिससे नयन सिंह के घर में रह रहे अन्य तीन भाइयों व उनके परिवारों को पड़ोसियों की मदद से बचाया. नयन सिंह और उनके भाइयों का आधे से ज्यादा मकान नाले में समा गया. जिसमें घर में रखे बेड, गैस सिलेंडर संदूक और आम लीची के कारोबार से कमाई नगदी भी नाले में संदूक के साथ ही बह गई नयन सिंह उनके भाइयों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand News:युवती का शारीरिक शोषण' हुई गर्भवती, लगाया गंभीर आरोप

दूसरी घटना गौजानी के नाले में रात में एक बाइक सवार की बाइक बहीं, जिसमें बताया जा रहा है कि बाइक सवार ने नाले के बगल में पेड़ की टहनी पकड़कर किसी तरह बचाई जान. वहीं तीसरी घटना रामनगर के टेड़ा गांव में हुई है जहां नाले में एक कार वही, कार सवारों को आसपास के लोगों की मदद से सकुशल बाहर निकाला गया. वहीं टेड़ा गांव में ही कई झोपड़ियों की बहने की सूचना है. वहीं प्रशासन की टीम भी नुकसान हुए क्षेत्रों में पहुंच चुकी है वही बारिश से आई नाले में बहे मकान का मुआयना करने पहुंची तहसीलदार पूनम पंत ने कहा कि उन्होंने कहा कि यहां चोरपानी में नयन सिंह के मकान का एक भाग बह गया है. लेकिन कोई मानव हानि नहीं हुई है. कुछ सामान उनका बह गया है, तहसीलदार ने कहा कि उन्हें तत्काल जो भी धनराशि प्रदान की जानी थी वह प्रदान की जा चुकी है. साथ ही सुरक्षात्मक कार्य भी शुरू किया जा चुका है. साथ ही उन्होंने कहा कि रामनगर में अन्य भागों में भी बारिश की वजह से नुकसान होने की सूचना है।उन क्षेत्रों में भी हमारे तहसील के सभी पटवारी मौके पर मौजूद है, मौका मुआयना चल रहा है, उसमें भी तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें 👉  UKSSSC: उत्तराखंड में समूह-ग के लिए आई बंपर भर्ती, युवा हो जाए तैयार,देखे डिटेल
Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें