उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा…कार खाई में समाई, घर पहुंचने से पहले तीन शिक्षकों की मौत


उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक और दर्दनाक हादसा टिहरी जिले में हुआ, जहां एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है।
जिसमे तीन लोगो की जिंदगी चली गई जिसके कारण शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को राजधानी देहरादून के ऋषिकेश से टिहरी जिले की ओर आ रही अल्टो कार चंबा कोटी कॉलोनी रोड पर जाख के पास पहुंचते ही अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसके चलते मौके पर कार में सवार तीन लोगों की जिंदगी चली गई। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के टीम मौके पर पहुंची जहाँ पर उन्होंने खाई में उतरकर रेस्क्यू अभियान चलाया लेकिन पुलिस व SDRf की टीम के पहुंचने से पहले ही कार सवार दो पुरुष समेत एक महिला ने दम तोड़ दिया था।
यह हादसा चंबा-कोटी कॉलोनी रोड पर जाख के पास हुआ। एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो पुरुष और एक महिला की मौत हो गई। मृतक ऋषिकेश से आ रहे थे और रास्ते में यह हादसा हो गया।
बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए तीनों लोग शिक्षक थे। हादसे के तुरंत बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। कार खाई से लुढ़कते हुए नदी में गिर गई, जिससे कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की गति तेज थी, जिससे यह हादसा हुआ। रेस्क्यू अभियान जारी है, और प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।
मृतकों के नाम कार नम्बर UK- 07-FJ- 2356 ALTO car
1- विजय प्रकाश जगूड़ी S/o सुरेंद्र दत्त जगूड़ी निवासी गुमानी वाला ऋषिकेश उम्र 36 वर्ष
2 – सोनू कुमार S/o श्री हरी राम निवासी हसनपुर मदनपुर जिला हरिद्वार उम्र 36 वर्ष
3 – मोनीता पत्नी सोनू कुमार महिला




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें