उत्तराखंड: देखते ही देखते नाले में बह गई कार, खौफनाक वीडियो आया सामने, मुश्किल से बची जान:VIDEO


पहाड़ों पर लगातार बारिश हो रही है बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार चेतावनी के बाद भी लोग जान को जोखिम में डालकर बरसाती नाले को पार कर रहे हैं मामला उत्तराखंड के विकासनगर से सामने आया है जहां कटापत्थर क्षेत्र में भारी बारिश के बाद नरो खाले ने रौद्र रूप ले लिया। जलस्तर अचानक इतना बढ़ा कि एक कार चालक लापरवाही में खाले को पार करने की कोशिश में फंस गया.
तेज बारिश के चलते कटापत्थर के पास नरो खाले में अचानक पानी का स्तर बहुत बढ़ गया। इस बीच, एक कार चालक ने लापरवाही दिखाते हुए तेज बहाव को नजरअंदाज कर नाले को पार करने की कोशिश की इस दौरान उसकी कार बह गई लेकिन गनीमत उसकी जान बच गई.
कार पानी के तेज बहाव में बहने लगी, लेकिन सौभाग्यवश खाले से कुछ ही दूरी पर कार एक किनारे अटक गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बिना देरी किए कार चालक को सुरक्षित बाहर निकाला।
फिलहाल कार चालक सुरक्षित है, लेकिन यह घटना एक चेतावनी है खासकर बरसात के मौसम में जब पहाड़ी क्षेत्रों में नाले और खाले पल भर में जानलेवा बन सकते हैं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें