नैनीताल: ग्रीन में अवैध निर्माण पर कमिश्नर ने जताई नाराजगी, नालो पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के दिए

ख़बर शेयर करें

    कुमाऊँ दीपक रावत ने मुख्य अभियन्ता लोनिवि नैनीताल एवं सचिव झील विकास प्राधिकरण को निर्देश दिये हैं कि नैनीताल में जल निकासी हेतु कुल 62 नाले बनाये गये हैं जिनसे नैनीताल शहर में पानी की निकासी होती है। संज्ञान मंे आया है कि उपरोक्त नालों में मलवा भरा है तथा नालों पर अवैध निर्माण भी हुआ है आयुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि नालों के उपर जो भी अवैध निर्माण हुआ है उनकों चिन्हित कर तत्काल हटवाये जाने की आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ताकि नालों में जहाॅ-जहाॅ नालों मलवा आदि आता है इसकी साफ-सफाई समय-समय पर हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि प्राइवेट बिल्डर्स के द्वारा कट्टों में सामग्री आदि भर कर नालों के उपर रखी गई है जिनसे मलवा निकलकर नालों में बह रहा है ऐसे स्थानों को भी चिन्हित करते हुए उन कट्टों को तत्काल हटवाना सुनिश्चित करें।  

कूड़े के ढेर और सफाई नहीं होने पर जताई कमिश्नर ने नाराजगी

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पश्चिम बंगाल की युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

मण्डलायुक्त दीपक रावत ने सोमवार देर रात्रि सचिव जिला विकास प्राधिकरण, उप जिलाधिकारी नैनीताल एवं नगर पालिका के अधिकारियों के साथ क्षेत्र की शहर की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान बिड़ला चुंगी, मल्लीताल रिक्शा स्टैंड, डीएसए टैक्सी पार्किंग के साथ ही शहर के कई जगहो पर कूड़े का ढेर मिलने पर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए उस क्षेत्र के कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों पर की गई कार्रवाई लिखित रूप में उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित नगरपालिका के अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान डीएसए टैक्सी पार्किंग पर सफाई व्यवस्था में खामियां मिलने पर उन्होंने मौके पर ही 5 हजार रुपए का चालान करने के निर्देश नगर पालिका ईओ को दिये साथ ही टैक्सी स्टैंड के व्यवस्थापक हिमांशु त्यागी को चेतावनी देते हुए निर्देश दिए है कि भविष्य में टैक्सी पार्किंग पर किसी प्रकार की गंदगी नजर नहीं आनी चाहिए। उन्होंने पार्क पर लगे फड़ दुकानदार द्वारा क्षेत्र में कूट इधर उधर फेंकने पर ईओ नगर पालिका को निर्देश दिया कि जो इस प्रकार से गंदगी फैला रहा है उसका तत्काल चालान करना सुनिश्चित करें साथ ही संबंधित स्थानों पर कैमरा लगाना भी सुनिश्चित करें साथ ही साफ-सफाई का प्रतिदिन स्थलीय निरीक्षण भी करें।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें