मोटाहल्दु: एनएचआई द्वारा ग्रामीणों का उत्पीड़न नहीं की जाएगी बर्दाश्त: रमेश जोशी

ख़बर शेयर करें

मोटाहल्दु: बरेली रोट मोटाहल्दु में एन एच आई द्वारा चल रहे हाईवे के नपाई कार्य में पालड़ी पुर ग्राम सभा की नपाई की गई। जिसमें राजस्व विभाग और एनएचएआई की टीम तथा पटवारी सुनीता लोग मौजूद थे, एन,एच,आई की टीम तथा पटवारी सुनीता लोहनी मौजूद थी। गैस प्लांट से मोटाहल्दु की नपाई की गई। उक्त जगह पर आधे लोग के मकान बच रहे हैं आधे लोगों कि बिल्कुल भी नहीं बच पा रही है जिस पर स्थानीय ग्रामीणों ने अधिकारियों के साथ बातचीत कर कहा अगर आमने-सामने सब जगह आप बचा रहे तो हमारी भी जगह को मकान लायक बचा दिया जाए। काफी तनातनी होने के बाद एन एच आई के अधिकारी नपाई करके चले गए ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी के फोन पर एसडीएम लाल कुआं से वार्ता की गई। जिस मैं उन्होंने कल उक्त स्थल का स्थलीय निरीक्षण करने का आश्वासन दिया। मौके पर प्रकाश गुणवंत ,दिनेश जोशी ,श्यामू भगत ,संजीव थापा ,मनोज बिष्ट, जगदीश चौहान ,बालम सिंह बिष्ट तथा महिलाएं उपस्थित थी।

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें