लालकुआं:10 सितंबर को धूमधाम से मनाई जाएगी भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत जयंती,BJP नेता दीपेंद्र कश्यारी रहेंगे मौजूद

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी:भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जयंती के मुख्य संयोजक पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गोपाल सिंह रावतने कहा कि भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 138 वीं जयंती 10 सितंबर को धूमधाम से मनाई जाएगी। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भागीदारी करने की अपील की। विकास खंड स्तर पर बालक-बालिका भाषण, निबंध, चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित हो रहीं हैं।
जयंती के मौके पर उत्तराखंड के साथ-साथ लालकुआं में भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जहां भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे.
लालकुआं में कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जयंती के संयोजक बनाए गए हैं जहां भाजपा नेता डॉ राजकुमार सेतिया और भाजपा युवा नेता बॉबी संभल को जिम्मेदारी दी गई है.

Ad Ad


मुख्य संयोजक गोपाल सिंह रावत ने कहा कि मुख्य कार्यक्रम प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में बड़े स्तर पर मनाए जाएंगे इसके अलावा हल्द्वानी और नैनीताल और पंतनगर में भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जहां मुख्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. खटीमा में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, पंतनगर और रुद्रपुर में कृषि मंत्री गणेश जोशी, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें