Kumaun News:भारी बारिश की चेतावनी कल भी स्कूलों की छुट्टी, आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद

ख़बर शेयर करें

कुमाऊं मंडल में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है मौसम विभाग, देहरादून से जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 1 अगस्त गुरुवार को कुमाऊं मंडल के कुछ जनपदों में भारी से भारी वर्षा होने के साथ-साथ कहीं-कहीं अत्यधिक वर्षा होने की सम्भावना है.इसके दृष्टिगत नैनीताल और उधम सिंह नगर में स्कूलों की छुट्टी रहेगी.जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल ने जनपद के कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय , निजी विद्यालयों व आंगनवाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया.

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर में घर में संदिग्ध हालात में लगी आग, 11 झुलसे कई की हालत नाजुक, सभी हायर सेंटर रेफर


मौसम विभाग की जारी चेतावनी को देखते हुये जिला मजिस्ट्रेट वंदना सिंह ने आदेश जारी किया है. 1 अगस्त गुरुवार को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे तथा प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक, समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल एवं अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों, कार्यालयों में उपस्थित रहने के आदेश दिए है.


जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों का अनुपालन न करने पर सम्बन्धित विद्यालय/ संस्थान के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी.
यही नहीं जिला अधिकारी ने आपदा कंट्रोल विभाग के साथ-साथ सभी मशीनरींयों को अलर्ट पर रहने का निर्देश जारी किया है साथ ही लोगों से अपील की है कि अधिक वर्षा के दौरान अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकले पहाड़ों पर यात्रा करने से बचे.

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ में कार गोरी नदी में गिरी एक व्यक्ति की मौत,

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें