उत्तराखंड में अवैध खनन का खेल अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, जिला प्रशासन ने एक जेसीबी सहित 10 वाहन किया जप्त
उत्तराखंड में अवैध खनन का कारोबार खूब फल-फूल रहा है खनन माफिया नदियों का सीना चीर अवैध खनन को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं ताजा मामला हरिद्वार के लक्सर से सामने आया है जहां प्रशासन की टीम ने छापेमारी कर 11 वाहनों को सीज किया है. जिसमें एक जेसीबी मशीन, एक डंपर और 9 ट्रैक्टर ट्रालियां शामिल हैं.
छापेमारी की भनक लगते ही खनन माफिया फरार हो गए. कोई भी माफिया टीम के हत्थे नहीं चढ़ पाया. वहीं, प्रशासन की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा. फिलहाल, सभी वाहनों को एसडीएम आवास परिसर में लाया गया ।
पूरी कार्यवाही रात के अंधेरे में जिला प्रशासन ने किया है कार्रवाई के बाद से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन को काफी दिनों से अवैध खनन करने की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने खनन विभाग के साथ करवाई किया है।
जिला प्रशासन कार्रवाई के दौरान अवैध खनन से लदे 11 वाहनों को सीज कर दिया गया है. सभी वाहनों के संबंधित एक रिपोर्ट बनाकर हरिद्वार जिलाधिकारी को भी भेजी गई है एसडीएम लक्सर का कहना है कि अवैध खनन बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इसी तरह खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ।
गंगा से सटे भोगपुर, बीकमपुर, महतोली समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान गंगा नदी में धड़ल्ले से जेसीबी से अवैध खनन किया जा रहा था। जिला प्रशासन के कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है जिला प्रशासन का कहना है कि आगे भी अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी पूरे मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें