हल्द्वानी:देवलचौड़ बंदोबस्ती जिला पंचायत सीट:दीपा दरमवाल की कुमाऊं की सबसे बड़ी होगी जीत: आनंद दरमवाल-देखे-VIDEO


हल्द्वानी: पंचायत चुनाव के कुछ दिन बचे हैं प्रत्याशियों ने अपने प्रचार तेज कर दिए हैं. जिला पंचायत सीट संख्या 20 देवलचौड़ बंदोबस्ती से भारतीय जनता पार्टी ने दीपा दरमवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है.
दीपा दरमवाल अपने पति, वर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता आनंद सिंह दरमवाल तथा समर्थकों के साथ क्षेत्र में जनसंपर्क कर रही हैं वह घर-घर जाकर जनता से संवाद कर रही हैं और अपने पक्ष में समर्थन मांग रही हैं.
निवर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद दरमवाल अपने समर्थकों के साथ लोगों के बीच में जाकर दीपा दरमवाल के लिए वोट मांग रहे हैं. अपने धुआंधार जनसंपर्क में आनंद दरमवाल में कहा है कि देवलचौड़ बंदोबस्ती जिला पंचायत सीट पर वह भारी मतों से जीतने जा रहे हैं उन्होंने कहा कि दीपा दरमवाल अपने जिला पंचायत सीट पर ऐतिहासिक जीत करने जा रही है जो अपने आप में रिकॉर्ड होगा और कुमाऊं मंडल की एक मात्र सेट होगी जो सबसे अधिक मतों से जीत हासिल होगी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का जन आधार खत्म हो चुका है कांग्रेस के लोग केवल जनता को गुमराह करने का काम करते हैं विपक्ष के प्रत्याशी ने चुनाव से पहले ही हाथ खड़े कर दिए हैं और दीपा दरमवाल ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही हैं.
दीपा दरमवाल का कहना है कि क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है, जिसे लेकर उन्होंने जनता को समाधान का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें अवसर मिला तो इस समस्या को प्राथमिकता से हल किया जाएगा।
वहीं, आनंद सिंह दरमवाल ने अपनी पत्नी को पार्टी द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा नेतृत्व का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि वह पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में हैं और पार्टी हाईकमान से जो भी निर्देश प्राप्त होंगे, उनका पूरी निष्ठा से पालन किया जाएगा।




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें