हल्द्वानी- काठगोदाम कलसिया नाले ने मचाई तबाही, ध्वस्त किए कई मकान, 312 MM रिकॉर्ड की गई बरसात

ख़बर शेयर करें

नैनीताल जिले में मंगलवार देर शाम हुई बारिश ने भारी तबाही मचाई है बारिश का असर हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र में सबसे अधिक हुआ है कल शाम से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते कलसिया नाला पूरी तरह से उफान पर आ गया। कलसिया नाले के आसपास कई मकानो को काफी खतरा हो गया है, तो वहीं कई मकान ध्वस्त भी हुए हैं।

लेकिन पुलिस और प्रशासन द्वारा उन लोगों को समय से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया था और उनके खाने पीने के इंतजाम भी प्रशासन और पुलिस द्वारा किए गए थे,काठगोदाम में सबसे अधिक नई बस्ती, बद्रीपुरा समेत गौला बैराज के आसपास नुकसान हुआ है, वहां के लोगों का कहना है कि आज तक उन्हें कलसिया नाले का रौद्र रूप इतना था, आज तक किसी ने नहीं देखा, उन्होंने अपनी आप बीती बताते हुए कहा की कलसिया नाले ने भयभीत कर दिया जिसके वजह से हर जगह सिर्फ चीख पुकार मच गई, भय के माहौल के बीच सिर्फ भागो भागो की आवाज ही सुनाई आ रही थी,

प्रशासन और पुलिसके लोगों को घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे थे, लेकिन उनके मन में अभी भी भय बना हुआ है, कि उनके घरों में आई दरार या जिनके घर ध्वस्त हो गए हैं उनका क्या होगा, ऐसे में पीड़ितों ने मांग करते हुए कहा की सरकार और प्रशासन उन्हें मुआवजे के साथ ही उनको घर को कैसे बचाया जाए इस पर काम करे

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल:वनाग्नि के नियंत्रण एवं रोकथाम की दी जानकारी, जागरुकता अभियान में लोगो ने लिया भाग

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया की अतिवृष्टि के चलते हालात बिगड़े हैं, काठगोदाम क्षेत्र के कलसिया नाले के उफान पर आने के चलते नई बस्ती, बद्रीपुर और गौला बैराज की तरफ काफी नुकसान हुआ है, कई मकानों में दरारें आई हैं, कई ध्वस्त हो गए है ऐसे में वहां रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। उनके खाने-पीने के इंतजाम भी किए गए हैं, स्थाई समाधान निकालने के लिए जिला स्तर पर प्रयास किया जा रहे हैं,

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में एनसीसी दिवस पर किया रक्तदान

सुबह 8:00 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक अकेले हल्द्वानी काठगोदाम इलाके में 312 मिलीमीटर बारिश हुई है जबकि नैनीताल स्नो व्यू इलाके में 100 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है तो वहीं कालाढूंगी क्षेत्र में 197 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई है कई सालों बाद ईतनी भयंकर बारिश हुई ।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल:वनाग्नि के नियंत्रण एवं रोकथाम की दी जानकारी, जागरुकता अभियान में लोगो ने लिया भाग

नैनीताल जिले में लगातार हो रही भारी बारिश का असर हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र में सबसे अधिक हुआ है कल शाम से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते कलसिया नाला पूरी तरह से उफान पर आ गया। कलसिया नाले के आसपास कई मकानो को काफी खतरा हो गया है, तो वहीं कई मकान ध्वस्त भी हुए हैं

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें