हल्द्वानी:श्रद्धा महिला एवं बाल विकास संस्था नाबार्ड के सहयोग से हस्तनिर्मित प्रशिक्षण देकर महिलाओं को बना रही है स्वावलंबी
हल्द्वानी:श्रद्धा महिला एवं बाल विकास संस्था तीनपानी खन्नाफार्म में नाबार्ड के सहयोग से 30 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 14 दिवसीय हस्तनिर्मित कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन समारोह किया गया। 14 दिवसीय हस्तनिर्मित कढ़ाई में प्रशिक्षकों द्वारा महिलाओं को सूट, साड़ी, लहंगे में कढ़ाई करना सिखाया गया। महिलाओं ने इन 14 दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान अलग अलग प्रकार की कढ़ाई की फाइल तैयार की और साथ में सूट और साड़ियों में भी सुंदर कढ़ाई करके दिखाया।
नाबार्ड से उपस्थित मुख्य अतिथि माननीय डी. डी. एम. मुकेश बेलवाल सर ने सभी प्रशिक्षण ले चुकी महिलाओं के इस कार्य की सराहना करते हुए यथासम्भव सहायता करने की बात कही। और उन्हें प्रमाण पत्र देकर उनके मनोबल को बढ़ावा दिया। और महिलाओं को अपने स्वरोजगार को आगे बढ़ाने के लिए बैंक से ऋण लेकर और बेहतर कार्य करने की बात कही।
संस्था अध्यक्ष पुष्पा कांडपाल के साथ सहयोगी पुष्पा कांडपाल, मंजू पांडे, पूजा मल्ल, भावना, ममता आर्या,मधु, हेमा बसखेती, नीमा चौहान, कमला अधिकारी, बीना आर्या, कमला कांडपाल आदि शामिल रहे
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें