हल्द्वानी:लालकुआँ में देश का सबसे बड़ा एरोमेटिक गार्डन का हुआ शुभारंभ
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- उत्तराखंड वन अनुसंधान केन्द्र में देश के सबसे बड़े एरोमेटिक गार्डन का आज महाराष्ट्र से आई समाजसेविका वीना राव और मुख्य वन संरक्षक संजीव चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया ।
3 एकड़ क्षेत्र मे स्थापित किये गये गार्डन में सगंधीत 140 विभिन्न प्रजातियों को संरक्षित किया गया है जिसमे राम तुलसी, श्याम तुलसी, कपूर तुलसी, अफ्रीकी तुलसी सहित तुलसी की 20 से अधिक प्रजातियाँ मौजूद है ।
कैम्पा योजना के तहत शुरू किये गये गार्डन में दक्षिण भारत से चन्दन, उत्तर भारत से अगरवुड, तटीय क्षेत्र से केवड़ा, तराई क्षेत्रों से पारिजात सहित रात की रानी, दिन का राजा सहित कई लोकप्रिय प्रजातियाँ मौजूद है ।
वही सुगंधित गार्डन मे जैसमीन की 9 प्रजातियाँ, पुदीने की 4 प्रजातियाँ, हल्दी की 4 प्रजातियाँ, अदरक की 3 प्रजातियों सहित लाल अदरक, रेत अदरक व कई ऐसी प्रजातियाँ मौजूद है जिनके पौधो से अर्क का उपयोग सौदर्य प्रसाधनो, स्वाद और सगंध प्रयोजनों सहित मसालो और कीटनाशक दवाईयो के बनाने मे उपयोग किया जाता है ।
इस दौरान मुख्य वन संरक्षक संजीव चतुर्वेदी ने बताया कि विभिन्न सुगंधित प्रजातियो के संरक्षण किये जाने का उद्देश्य यही है कि इन प्रजातियों के शोध को बढ़ावा दिये जाने के साथ भविष्य मे स्थानीय लोगो को आजीविका से जोड़ते हुए अधिक से अधिक लोगो तक जानकारी पहुँच सके ।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें