हल्द्वानी: मां की अंतिम संस्कार करने विदेशी महिला सात समुंदर पार कर पहुंची हल्द्वानी, हिंदू रिती रिवाज से मां का कराया अंतिम संस्कार

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी :संयुक्त राज्य अमेरिका के टेक्सास प्रांत निवासी यवेटे क्लेयर रोजर उर्फ रामरानी (69) कि 21 नवंबर को हल्द्वानी के चोरगलिया में हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी जिसके बाद विदेशी महिला की बेटी अमेरिका से गुरुवार को हल्द्वानी पहुंची जहां विदेशी महिला का पोस्टमार्टम के बाद उसकी बेटी क्रिस्टीना को शव सौंपा गया का जहां गुरुवार को जागेश्वर धाम में दाह संस्कार किया गया। गुरुवार सुबह उनकी बेटी क्रिस्टीना उर्फ किकी शक्ति के हल्द्वानी पहुंचने पर रामरानी के शव का पोस्टमार्टम किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:पाल कॉलेज आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट और माई मेंटर के बीच एमओयू, छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा का मिलेगा मौका

बेटी क्रिस्टीना ने बताया कि उनकी मां का हिंदुत्व से लगाव रहा वह कौसानी में छह साल और जागेश्वर समेत कई धर्मस्थलों में भ्रमण कर चुकी थी यवेटे की आखिरी अच्छा थी कि उनका दाह संस्कार जागेश्वर धाम में किया जाए जहां पर हिन्दू रीति रिवाज से उनका अंतिम संस्कार किया गया।
कैंचीधाम में बाबा नीब करौरी की भक्ति ने अमेरिकी लेखिका को नैनीताल खींच लाई, जिसके चलते वह वर्ष 2014 से ही जिले में रह रही थी।


चोरगलिया निवासी योग और ध्यान की शिक्षिका मीनाक्षी बजेठा ने बताया कि अमेरिका के टेक्सास की मूल निवासी यवेटी क्लेरी रोजर हिंदू संस्कृति से काफी प्रभावित थीं। वह कौसानी स्थित आश्रम में छह साल से रह रही थीं।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें