हल्द्वानी:डिब्बा बंद मिठाई खा रहे हैं तो रखे ध्यान ब्रांडेड कंपनी के काजू कतली में फफूंदी-VIDEO

ख़बर शेयर करें

दीपावली के त्यौहार के मौके पर मिठाइयों की बिक्री बढ़ गई है लेकिन मिलावटखोर लोगों के सेहत से भी खिलवाड़ कर रहे हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम लगातार अभियान चलाकर मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। हल्द्वानी में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने ब्रांडेड कंपनी के डिब्बा बंद काजू कतली मिठाई में फफूंदी लगने की शिकायत कार्रवाई करते हुए मिठाई का सैंपल भरा है।


दीपावली पर्व के दृष्टिगत एवं आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन देहरादून तथा जिला अधिकारी नैनीताल के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम लालकुआं और हल्द्वानी में अभियान चलाया जिसमें मिठाई के चार नमूने लिए गए तथा हल्द्वानी में एक मशहूर कंपनी के काजू कतली मिठाई में फंगस की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए इस बैच नंबर के काजू कतली मिठाई का नमूना संग्रह कर नमूने जांच के लिए राजकीय खाद एवं औषधि विश्लेषण साल रुद्रपुर भेज दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में लव जिहाद, आहद खान "ठाकुर' बनकर हिन्दू युवती से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि हल्द्वानी में एक ब्रांडेड माल से एक ग्राहक ने एक ब्रांडेड कंपनी के काजू कतली मिठाई का डिब्बा खरीद जहां घर पर ले जाकर जब डिब्बा खोल तो मिठाई के अंदर फंगस लगी हुई थी। ग्राहक के शिकायत पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने ब्रांडेड कंपनी की मिठाई का सैंपलिंग किया है। प्रवर्तन टीम में उपायुक्त कुमाऊं मंडल खाद्य संरक्षण राजेंद्र सिंह कठायत, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी नैनीताल अनिल कुमार मिश्रा, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी हल्द्वानी अभय कुमार सिंह मौजूद रहे। खाद्य सुरक्षा विभाग उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि किसी भी प्रकार की मिलावट की शिकायत पर तुरंत विभाग को सूचित करें एवं उच्च गुणवत्ता खाद्य पदार्थ का ही सेवन करें।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें