हल्द्वानी: हेलो मैं पुलिस वाला बोल रहा हूं.भतीजे को दुष्कर्म में भेज रहे हैं जेल, महिला से ठग लिए 5.50 लाख की रकम
हल्द्वानी: जालसाज नए-नए तरीके से लोगों को अपने झांसे में लेकर धोखाधड़ी कर उनके जमा पूंजी को लूट रहे हैं मामला मुखानी थाना क्षेत्र से सामने आया है एक जालसाज ने पुलिस वाला बनकर महिला को फोन किया और कहा कि तुम्हारा भतीजा दुष्कर्म के आरोप में हमारे कब्जे में है जालसाज ने महिला को भतीजे के नाम पर तीन दिन तक ब्लैकमेल किया और उससे साढ़े 5 लाख रुपये ऐंठ लिए।
जालसाज के फोन आने और पैसों की मांग का सिलसिला नहीं रुका तो पीड़िता को ठगे जाने का एहसास हुआ इसके बाद महिला परिजन मुखानी थाना पहुंचे धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है
आरके टेंट हाउस तिराहा कालाढूंगी रोड निवासी किशन सिंह चिलवाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनकी साली भगवती गढिया निवासी गली नंबर 8 मुखानी अकेले रहती हैं जबकि पति का देहांत हो चुका है और उनका बेटा दिल्ली में एडवोकेट है।
बीते 20 फरवरी से लेकर 22 फरवरी फरवरी तक भगवती के मोबाइल नंबर पर लगातार कॉल आए कॉल करने वाले ने खुद को चंडीगढ़ पुलिस का अधिकारी बताया कहा कि कोलकाता में जॉब करने वाला आपका भतीजा सुमु एक लड़की से रेप के केस में पकड़ा गया है जालसाज ने लड़के से फोन पर बात भी कराई तो वह भगवती को बुआ कहकर रोने लगा.
जालसाज ने पहले सुमु को छोड़ने के नाम पर 25 हजार, फिर मीडिया में मामला खुलने के नाम पर 75 हजार, फिर जिस लड़की ने रेप हुआ, उसकी मौत की बात कहकर और दो लाख रुपये ले लिए, 22 फरवरी को फिर फोन कर सुमु को चंडीगढ़ से कोलकाता भेजने के लिए 50 हजार रुपये अन्य खर्चो के नाम पर 5:50 लाख ले लिए जब इसके बाद भी फोन आने और पैसे मांगने का सिलसिला नहीं रुका तो शक हुआ जहां पूरे मामले में मुखानी थाने में मामला दर्ज करने के के बाद पुलिस में मामले को रुद्रपुर साइबर पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर किया है जहां मामला दर्ज कर साइबर सेल आगे की कार्रवाई कर रही है.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें