हल्द्वानी: मिनी मार्ट में खाद्य सुरक्षा विभाग की छापामारी कई खाद्य पदार्थों का लिए सैंपल
हल्द्वानी: खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने हल्द्वानी के एक निजी मिनिमार्ट में छापामारी करते हुए मानक के अनुरूप बिक्री किए जा रहे हैं खाद्य पदार्थों की नमूना सेम्पलिंग कर जांच के लिए भेजा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि मिनिमार्ट में कई खाद्य पदार्थ ऐसे बेचे जा रहे हैं जो मानक के अनुरूप है, कई पैकेजिंग मानक के अनुरूप के गए हैं कई खाद्य पदार्थों के गुणवत्ता प्रथम दृष्टया ठीक नहीं पाए गए जिनका नमूना लेकर राज्य लैब को भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है, खाद्य पदार्थ के नमूना फेल होने पर उक्त दुकानदार और संस्था के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि खाद्य विभाग द्वारा लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर छापामारी अभियान चलाकर खाद्य पदार्थों की जांच की जा रही है, पूर्व में भेजे गए कई जांच की रिपोर्ट फेल होने पर मामला एडीएम कोर्ट और न्यायालय में भेजा गया है जिनके खिलाफ आगे की कार्रवाई चल रही है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें