हल्द्वानी: पति-पत्नी पर 20 लाख की रंगदारी मांगने का मामला दर्ज

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: पति पत्नी द्वारा तथाकथित पत्रकार बताकर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है पूरे मामले में पत्रकार पति और -पत्नी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के सेवानिवृत्त अवर अभियंता ने आईजी कुमाऊं से शिकायत की थी।

आईजी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की।धान मिल ओम विहार हल्द्वानी निवासी सेवानिवृत्त अवर अभियंता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वर्ष 2021 में उन्होंने जिला विकास प्राधिकरण से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी। आरोप लगाया कि खुद को पत्रकार बताने पति पत्नी उन्हें लगातार ब्लैकमेल कर रंगदारी मांग रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: जंगल में गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट, तराई केंद्रीय वन प्रभाग में लकड़ी तस्करो और वन कर्मियों की फायरिंग, LIVE वीडियो आया सामने-देखे-VIDEO

कहना है कि वर्ष 2019 में दोनों ने कई मुद्दों पर उन्हें धमकाना शुरू कर दिया था और तब से ब्लैकमेल कर उनसे रंगदारी वसूलने लगे। सामाजिक प्रतिष्ठा
देखते हुए उन्होंने कई बार आरोपियों की डिमांड भी पूरी की। सेवानिवृत्ति के बाद भी आरोपियों की ओर से रंगदारी मांगने का सिलसिला जारी रहा। आरोपियों ने सोशल मीडिया पर कई झूठी पोस्ट कर उनकी छवि को खराब किया। कहा कि आरोपियों की ओर से उन्हें जान से मारने की लगातार धमकी दी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा में भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी ने BJP विधायक के भाई से 40 कारतूस किया बरामद , विधायक ने दी सफाई कारतूस भाई के लाइसेंसी रिवाल्वर के -देखे VIDEO

इस संबंध में वह कई बार पुलिस से शिकायत भी कर चुका है। कहा कि अब आरोपियों ने उनसे 20 लाख रुपये की डिमांड की है। इससे वह और उनका परिवार मानसिक रूप से परेशान है। कई बार पुलिस से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिकायत का संज्ञान लेते हुए आईजी डाॅ. नीलेश आनंद भरणे ने

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: भीषण लैंडस्लाइड, भरभराकर गिरा पहाड़, हाईवे हुआ बंद,LIVE वीडियो आया सामने-VIDEO

पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।

एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि आरोपी पति पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Advertisements
Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें