उत्तराखंड:स्वास्थ्य से खिलवाड़ गुप्ता जी बना रहे थे ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाइयां, करोड़ो कमाया,हुआ फंडाफोड़

Ad
ख़बर शेयर करें

ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाइयां बनाकर गुप्ता जी करोड़ों रुपए कम कर मालामाल हो गए लेकिन उनकी चालबाजी ज्यादा दिन तक नहीं चली एसटीएफ ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए नकली जीवनरक्षक दवाइयों का निर्माण और सप्लाई करने वाले फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी नकली दवाओं के उस संगठित गिरोह के खिलाफ की गई है,जो देशभर में नकली दवाएं भेजकर आम लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा था। अब तक इस गिरोह के चार सदस्यों को STF गिरफ्तार कर चुकी है,

जबकि कई अन्य की कुंडली खंगाली जा रही है। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि कार्रवाई ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाओं के विक्रय की शिकायतों के बाद कार्यवाही की गई है। इन दवाओं की हूबहू नकल कर बाजार में उतारा जा रहा था, जो आम जनता के लिए जानलेवा साबित हो सकता था। इससे न केवल जनस्वास्थ्य को गंभीर खतरा था, बल्कि सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व की हानि भी हो रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:सलीम बना सतीश ! पुलिस भी जानकार हो गई हैरान,

एसटीएफ ने इस गिरोह के खिलाफ जून माह में थाना सेलाकुई में केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। पहले ही तीन आरोपी संतोष कुमार, नवीन बंसल और आदित्य काला को गिरफ्तार किया जा चुका था। जांच के दौरान यह सामने आया कि गिरोह की जड़ें सहसपुर में स्थित एक प्राइवेट लैबोरेट्रीज तक पहुंचती हैं, जहां नकली दवाओं का उत्पादन किया जा रहा था। गिरफ्तार किए गए फैक्ट्री मालिक देवी दयाल गुप्ता ने ब्रांडेड कंपनियों के रैपर में को भारी मात्रा में नकली दवाइयां तैयार कर सप्लाई की थीं। एसटीएफ की विवेचना में सामने आया कि साल 2021 से 2025 तक देवी दयाल गुप्ता ने करीब 1 करोड़ 42 लाख टैबलेट और 2 लाख कैप्सूल बनवाकर भेजे। इनमें
ब्रांडेड जैसी दवाएं शामिल थीं, जिन्हें प्रतिष्ठित ब्रांडों की पैकेजिंग में भेजा जाता था।

यह भी पढ़ें 👉  Earthquake: उत्तराखंड में देर रात डोली धरती, लोग घरों से निकले रिक्टर स्केल पर मापी गई तीव्रता,

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें