हल्द्वानी:आर्मी का कैप्टन बनकर लोगो से धोखाधड़ी,आप भी इस तहर के ठगों से रहे सावधान

हल्द्वानी: साइबर अपराधी लोगों के साथ धोखाधड़ी कर उनकी जमा पूंजी लूट रहे हैं. साइबर ठग नए-नए तरीके से लोगों को झांसे में लेकर उनकी जमा पूंजी पर हाथ साफ कर दे रहे हैं. मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी से सामने आया है जहां आर्मी का कैप्टन बनकर साइबर ठग ने गाड़ी बुकिंग के नाम पर रोडवेज परिचालक से 22 हजार की ठगी कर ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है .मामला ऐसा है कि बीते शनिवार को एक व्यक्ति का हल्द्वानी रोडवेज डिपो के इंचार्ज के पास फोन आया और उसने खुद को आर्मी का कैप्टन जोरा सिंह बताते हुए 31 अगस्त की सुबह हल्द्वानी से देहरादून के लिए रोड़वेज बस बुकिंग कराने को कहा.इस पर चालक व परिचालक से बस को सुबह छह बजे भेजना तय हुआ.


बस के परिचालक सीएन विश्वास के अनुसार रविवार सुबह शहर के तय स्थान तिकोनिया पहुंचा तो जोरा सिंह बताने वाले व्यक्ति ने 50 जवानों के किराये की राशि करीब 52 हजार रुपए उसके खाते में ट्रांसफर करने को कहा. इस दौरान अपने आप को मेजर करने वाला व्यक्ति ने परिचालक को झांसे में लेते हुए कहा कि आर्मी का नियम है कि जितनी धनराशि दी जाती है उतनी ही पहले मंगानी पड़ती है. इस पर परिचालक उसके झांसी में आ गया और उसने अपने खाते से 22 हजार ऑनलाइन उसके खाते में डाल दिया इसके बाद परिचालक को एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया. इस बीच ठग ने शेष राशि के लिए डिपो इंचार्ज को फोन लगाया डिपो इंचार्ज रुपये ट्रांसफर करने ही वाली थी कि परिचालक विश्वास ने डिपो इंचार्ज को फोन कर अपने साथ धोखाधड़ी होने की बाद कहीं जिसके बाद करीब 30 हजार बच गए. परिचालक में हल्द्वानी कोतवाली में अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी की तहरीर दी है इसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर धोखाधड़ी करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस का कहना है कि धोखाधड़ी से बचने के लिए किसी भी अनजान व्यक्ति के झांसे में ना आए. किसी भी अनजान लिंक न खोलें और अपने मोबाइल का ओटीपी किसी को शेयर ना करें. ठगी होने की दशा में पुलिस को तुरंत सूचित करें.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें