उत्तराखंड : भू स्खलन के मलबे में दबाने से चार लोगों की मौत, मौका भी नहीं मिला बचाने को
उत्तराखंड सुबह-सुबह दुखत घटना सामने आई है जहां भूस्खलन के चलते चार लोगों की मौत हुई है के रुद्रप्रयाग में देर रात को बड़ा हादसा हो गया। भारी बारिश के कारण फटा में हेलीपैड के पास खाट के गदेरे में भारी मालबा आने से चार मजदूर दब गए थे। देर रात को भारी बारिश की बीच SDRF ने रेस्क्यू अभियान चला कर उनको बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन चारों की पहले ही मौत हो चुकी थी।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि देर रात को 1:20 am पर अत्यधिक बारिश के कारण फाटा हेलीपैड के समीप खाट गदेरे के पास 4 लोग मलबे में दब गए हैं। रुद्रप्रयाग जनपद के फाटा के पास भारी बारिश के कारण आये भूस्खलन में 04 नेपाली नागरिक मलबे में दब गए।
रात 1:37 बजे जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग से सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। डोलिया देवी मार्ग अवरुद्ध होने के कारण SDRF टीम 02 किमी पैदल चलकर घटनास्थल पर पहुंची।
घटनास्थल पर पहुंचने पर टीम ने पाया कि भारी बारिश के कारण वहां जेसीबी मशीन का पहुंच पाना संभव नहीं था। एसडीआरएफ के जवानों ने स्वयं खुदाई कर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। SDRF उत्तराखंड पुलिस की टीम ने 04 शवों को मलवे से बाहर निकाला और उन्हें जनपद पुलिस के हवाले किया।
मृतकों का विवरण:-
तुल बहादुर पुत्र हरक सिंह बहादुर, निवासी:– जिला चितोन ऑयल नारायणी नेपाल
पुरना नेपाली, निवासी:– जिला चितोन ऑयल नारायणी नेपाल
किशना परिहार, निवासी:– जिला चितोन ऑयल नारायणी नेपाल
चीकू बूरा पुत्र श्री खड़क बहादुर, निवासी, देहलेख, आँचल, करनाली, नेपाल।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के आगमन को लेकर सुरक्षा चौक बंद नो फ्लाई जोन में रहेगा पूरा नैनीताल जनपद VIDEO
दर्दनाक सड़क हादसा, मंदिर से दर्शन कर लौट रहे खड़े ट्रक में घुसा टेंपो ट्रैवलर, 15 लोगों की दर्दनाक मौत
बड़ा हादसा: मंदिर में एकादशी पर भगदड़ से 10 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
लालकुआं रेलवे ट्रेक पर ट्रेन की टक्कर से हाथी गंभीर रूप से घायल ,15 घंटे तक तड़पता रहा हाथी, पैर और दांत टूटा वन विभाग इलाज में जुटा