हल्द्वानी-लालकुआं हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर तेज रफ्तार कार सड़क पर तीन बार पलटी! पांच लोग घायल..

Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: रफ्तार का कहर रुकने के नाम नही ले रहा है मोटाहल्दू के पास नेशनल हाईवे पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। किसी तरह कार का दरवाजा तोड़ घायलों को बाहर निकाला गया। जिसके बाद 108 से अस्पताल भेजा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के चौसला गांव में डेमोग्राफिक चेंज, हिंदूवादी संगठनों का फूटा गुस्सा दी चेतावनी-VIDEO

जानकारी के अनुसार कैंची धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार सोमवार सुबह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना के बाद कार सड़क पर तीन बार पलट गई। इस हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए। दुर्घटना का कारण कार चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन कर हापुड़ निवासी से घर लौट रहे थे। कार में हर्ष शर्मा, सरवन शर्मा, हिमांशु शर्मा, दिव्यांशु शर्मा और सचिन आत्रो सवार थे। इसी समय चालक को झपकी आ गई। जिसकारण कार नेशनल हाईवे 109 मोटाहल्दू के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद कार तीन बार सड़क पर पलटी और काफी दूर तक घिसटती चली गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी; नहाने गए युवक की गौला नदी में डूबने से मौत

बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह पांचों घायलों को कार का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा। चिकित्सकों ने इलाज करने के बाद उन्हें घर भेज दिया।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें