उत्तराखंड:हाईवे पर हाथियों का आतंक, कांवड़ियों की गाड़ियों पर हमला, पलटी ट्राली -खौफनाक वीडियो आया सामने-VIDEO

ख़बर शेयर करें

जंगली हाथियों का उत्पादन सामने आया है जहां हाथियों ने कबाड़ियों को ऊपर हमला बोला है हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर मणि माई मंदिर के पास देर रात उस वक्त अफरातफरी मच गई जब हाथियों के एक झुंड ने कांवड़ियों की गाड़ियों पर अचानक हमला कर दिया। यह घटना तब हुई जब कई कांवड़िए टेंटों में विश्राम कर रहे थे और दर्जनों वाहन सड़क किनारे खड़े थे।

Ad Ad


मंदिर के पास स्थित टोल प्लाजा क्षेत्र में कांवड़ियों के लिए अस्थायी कैंप लगाए गए हैं, जहां रोजाना हजारों कांवड़िए ठहरते हैं। प्रतिदिन एक दिशा से दूसरी दिशा में गुजरने वाले हाथियों के झुंड को जब सड़क पर खड़ी गाड़ियां दिखाई दीं तो उन्होंने गाड़ियों पर हमला कर दिया। हालांकि, इस हमले में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन एक ट्राली को हाथी ने पलट दिया, जिसमें कुछ कांवड़िए सो रहे थे। सौभाग्य से सभी सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: नवनियुक्त RTO प्रशासन गुरदेव सिंह का मोटर ट्रेनिंग स्कूल के अध्यक्ष गोपाल रावत मुलाकात कर किया स्वागत,

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हाथियों का उत्पात स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। वन विभाग द्वारा इस मार्ग पर पहले से सतर्कता बरती जा रही थी, परंतु हाथियों का अचानक आ जाना किसी को समझ नहीं आया। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, हाथियों का झुंड गाड़ियों के बीच फंसा हुआ महसूस कर रहा था, जिससे वे आक्रामक हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में गणपति विसर्जन के दौरान हादसा,गंगा में डूबा युवक, मच गई अफरा-तफरी तलाश जारी- वीडियो आया सामने-VIDEO

घटना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। विभाग ने अपील की है कि कांवड़ यात्रा के दौरान संवेदनशील वन क्षेत्रों में वाहन पार्किंग और टेंट लगाने में सावधानी बरती जाए।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें