धामी सरकार का तोहफा,उत्तराखंड में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा,1 जनवरी 2025 से होगा प्रभावी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में पांचवां व छठा वेतनमान ले रहे सार्वजनिक निकाय व उपक्रमों के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि के प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान कर दी है। पांचवां वेतनमान प्राप्त करने वाले कार्मिकों को अब उन्हें 455 प्रतिशत के स्थान पर 466 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पांचवें वेतनमान के तहत सार्वजनिक निकाय, उपक्रमों के कर्मचारियों के लिए एक जनवरी से महंगाई भत्ते की मौजूदा दर 455 प्रतिशत से बढ़ाकर 466 प्रतिशत करने, छठे वेतनमान के तहत एक जनवरी से महंगाई भत्ता 246 प्रतिशत से बढ़ाकर 252 प्रतिशत करने का अनुमोदन दिया है।दूसरी ओर, सीएम धामी ने निर्माणाधीन जिला कारागार पिथौरागढ़ में अतिरिक्त आवासीय भवनों के निर्माण के लिए 417.72 लाख, उपकारागार रुड़की में नवीन अतिरिक्त आवासीय भवनों के निर्माण के लिए 251.49 लाख, धारचूला विस में रालम के तहत किलातम में चैकडैम निर्माण के लिए 95.49 लाख, चंपावत विस क्षेत्र में हनुमान मंदिर मेला स्थल लधौली ऐडी मेला स्थल, कालूखाण व फुटलिंग कालूखाण के सौंदर्यीकरण के लिए 81.50 लाख रुपये की स्वीकृति दी है।
मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ जिले विधानसभा क्षेत्र धारचूला में किलातम में चैकडेम के निर्माण को 95.49 लाख रुपये के प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की है। साथ ही 57.29 लाख की धनराशि स्वीकृत की है।







अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें