देहरादून: 10 जनवरी तक भाजपा करेगी सभी मंडल अध्यक्षों की घोषणा, नए साल में कार्यकर्ताओं को मिलेगा दायित्व
देहरादून: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा है कि प्रदेश में संगठन का विस्तार किया जा रहा है भाजपा जिला अध्यक्ष की घोषणा की जा चुकी है तीन जिलों के जिलाध्यक्ष की बची हुई घोषणा को दो से 3 दिन के भीतर में कर दी जाएगी इसके अलावा 10 जनवरी तक सभी जिलों के मंडल मंडल अध्यक्षों की घोषणा कर दी जाएगी।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मानें तो नये साल में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को दायित्व से नवाजा जाएगा. संगठन स्तर पर सभी मोर्चा का गठन हो चुका है. सरकार में दायित्व देने के लिए प्रदेश स्तर पर बैठक भी हो गई है. अब जल्द ही कार्यकर्ताओं की सूची तैयार कर सरकार को सौंप दी जाएगी. ताकि कार्यकर्ताओं को दायित्व की जिम्मेदारी से नवाजा जा सके और नए साल पर कार्यकर्ताओं को तोहफा दिया जा सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कार्यकर्ताओं को दायित्व देने के लिए दो बार की बैठक हो चुकी है भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम के साथ अगली बैठक होने वाली है आगामी बैठक के बाद योग्य कार्यकर्ताओं की दायित्व की लिस्ट सरकार को दी जाएगी।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें