हल्द्वानी:प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी के छात्र की जंगल में मिली लाश हत्या की आशंका.देखे-VIDEO
हल्द्वानी: मंडी बाईपास के पास जंगल में एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.पूरा मामला हल्द्वानी कोतवाली के अंतर्गत मंडी चौकी क्षेत्र का है.सूचना मिलने पर तत्काल सीओ सिटी नितिन लोहनी, कोतवाल राजेश यादव समेत अन्य अधिकारी और मंडी चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गए .जिसके बाद घटना स्थल को बारीकी से जांच पड़ताल की. बताया जा रहा है कि मृतक छात्र की लाश पेड़ पर लटकी हुई मिली. मृतक छात्रा का नाम हिमांशु है जो हल्द्वानी के एक प्रतिष्ठित निजी विश्वविद्यालय में बीकॉम का छात्र है.
छात्र हल्दुचौड़ का रहने वाला है. पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है. बताया जा रहा की छात्रा शनिवार को अपने कुछ साथियों के साथ जंगल में पार्टी करने गए थे. छात्र जब घर नही पहुंचा तो परिवार वालों ने उसके दोस्तों से पूछताछ की तो पता चला कि सभी दोस्त पार्टी करने गए थे.
मौके पर परिवार वाले पहुंचे तो हिमांशु का शव पेड़ से लटका हुआ था. प्रथम दृष्टि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है इसके बाद पुलिस डॉग स्क्वॉड के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचे घटना की जांच कर रही है.
मौके पर पार्टी करने के दौरान बनाए गए खान के बर्तन भी बरामद हुए हैं.
पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी का कहना है कि पुलिस सभी पहलू पर जांच कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. घटना के बाद से परिवार में कोहरा मचा हुआ है भारी संख्या में स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर पहुंच मामले का जल्द खुलासा करने की मांग की है.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



नैनीताल:भवाली में 100 से अधिक लोगों ने कराई निःशुल्क स्वास्थ्य जांच,डॉ. अभिनव असवाल मरीजो को दी सलाह-VIDEO
Nainital News:राष्ट्रपति राजभवन की 125वीं वर्षगांठ कार्यक्रम में लिया भाग, राजभवन पर बनी लघु फिल्म की गई प्रदर्शित, लोक संस्कृति से हुई रुबरु-VIDEO
राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के आगमन को लेकर सुरक्षा चौक बंद नो फ्लाई जोन में रहेगा पूरा नैनीताल जनपद VIDEO
दर्दनाक सड़क हादसा, मंदिर से दर्शन कर लौट रहे खड़े ट्रक में घुसा टेंपो ट्रैवलर, 15 लोगों की दर्दनाक मौत