सावधान! उत्तराखंड में बारिश और तूफान की आशंका, ऑरेंज अलर्ट जारी – जाने क्या कहा मौसम वैज्ञानिक …


उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम बदला है बुधवार को हुई आंधी तूफान और ओलावृष्टि और बारिश के चलते कई जगहों पर नुकसान भी देखा गया है आज से मौसम बदलने जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आज से आगामी 11 अप्रैल तक ज्यादातर जिलों में बारिश हो सकती है. इसके साथ ही ओलावृष्टि और थंडरस्टॉर्म (तूफान) की एक्टिविटी भी देखने को मिल सकती है. ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. हालांकि, बारिश से लोगों को गर्मी से राहत भी मिलेगी.
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक चेतावनी जारी किया है.
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है
जबकि देहरादून समेत पौड़ी और नैनीताल जिले में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि झोंकेदार हवाएं और हल्की बारिश होने से गर्मी से राहत मिलेगी। आने वाले दिनों की बात करें तो 12 अप्रैल तक प्रदेशभर में मौसम बदले रहने के आसार हैं।
मौसम विभाग की मानें तो 10 अप्रैल को 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं. इसी तरह 11 अप्रैल को भी कई जगहों पर गरज और चमक के साथ 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी तेज हवाएं चलने का अनुमान है.
कल और परसों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी: लिहाजा, इन दो दिनों यानी 10 और 11 अप्रैल के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी के तौर पर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि बारिश और तूफान की स्थिति में सतर्क रहें. ताकि, जान माल के नुकसान से बचा जा सके.




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें