Uttarakhand News: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें- उत्तराखंड में किसे कहां से मिला टिकट,
:
बीजेपी ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. इनमें उत्तराखंड (Uttarakhand) की तीन सीट भी शामिल है. बीजेपी ने नैनीताल, अल्मोड़ा और टिहरी से उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. इनमें नैनीताल से अजय भट्ट (Ajay Bhatt), अल्मोड़ा से अजय टम्टा (Ajay Tamta) और टिहरी से माला राज्य लक्ष्मी शाह को टिकट दिया गया है. उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें हैं. अब केवल दो सीटों पर प्रत्याशी का एलान करना बाकी रह गया है.
उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोड़ा (आरक्षित), नैनीताल-उधमसिंह नगर और हरिद्वार सीट है. 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने टिहरी गढ़वाल से माला राज्य लक्ष्मी शाह, गढ़वाल से तीरथ सिंह रावत, अल्मोड़ा से अजय टम्टा, नैनीताल से अजय भट्ट और हरिद्वार से रमेश पोखरियाल को टिकट दिया था. बीजेपी ने सभी सीटें अपने नाम की थी. 2024 के चुनाव में भी बीजेपी ने अजय टम्टा, लक्ष्मी शाह और अजय भट्ट को दोबारा टिकट दिया है.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। दिल्ली स्थित बीजेपी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया। बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से वाराणसी से ही चुनाव लड़ेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से मैदान में होंगे, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को गुजरात के गांधीनगर से ही मैदान में उतारा गया है। यूपी की अमेठी सीट से इस बार फिर से स्मृति ईरानी को टिकट दिया गया है।
उत्तर प्रदेश से 51 उम्मीदवार
पश्चिम बंगाल: 26
मध्य प्रदेश: 24
गुजरात: 15
तेलंगाना 9 सीट की घोषणा हुई
झारखंड 11 की घोषणा हुई
छत्तीसगढ़ 11
दिल्ली 5
उत्तराखंड तीन घोषणा हुई
दिल्ली:-
प्रवीण खंडेलवाल, चांदनी चौक
उत्तर पूर्वी दिल्ली मनोज तिवारी
नई दिल्ली:-बांसुरी स्वराज
पश्चिमी दिल्ली कमलजीत सेहरावत
दक्षिणी दिल्ली : रामवीर सिंह विधूड़ी
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें