सुपर हिट गीत “छोरी लछिमा” के बाद अनिल रावत ओर माया उपाध्याय की एक ओर धमाकेदार गीत “रधुली” रिलीज–आप भी देखें गीत

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा के युवा गायक अनिल रावत ओर लोक गायिका माया उपाध्याय का नया गीत “रधुली” यूट्यूब पर रिलीज हो गया है, अल्मोड़ा के स्थानीय लोक-कलाकारों को साथ ले कर ये गीत बनाया गया है,इस से पूर्व भी माया उपाध्याय ओर अनिल रावत द्वारा एक सुपर हिट गीत “छोरी लछिमा” आ चुका है जिसे यूट्यूब में 22 लाख(2 मिलियन) से अधिक बार देखा जा चुका है,इसकी सफलता के बाद नया गीत “रधुली” बनाया गया है,इस गीत ने भी आते ही दर्शको पर जादू कर दिया है यूट्यूब पर रिलीज होते ही इसकी बहुत प्रसंशा की जा रही है,ओर बहुत देखा जा रहा है,यह इस गायन जोड़ी का दूसरा गीत है और सभी दर्शको को इस का बेसब्री से इंतजार था,गीत का नाम “रधुली” रखा गया है गीत में संगीत भी अनिल रावत ने दिया है जो रिवर्स पलायन का एक जीता जागता उदाहरण है जहां एक तरफ आज की युवा पीढ़ी बड़े बड़े शहरों की तरफ आकर्षित हो रही है वही अनिल रावत जैसे युवाओ ने अल्मोड़ा के निकट अपने गाँव कुज्याडी मे अत्याधुनिक साउंड रिकॉडिंग स्टूडियो खोल कर अल्मोड़े जिले का मान बढ़ाया है विदित हो कि ऐसा रिकॉडिंग स्टूडियो बड़े बड़े शहरों में नही है ओर अल्मोड़ा के कुज्याडी ग्राम में तो इसकी कल्पना करना ही बहुत बड़ी बात है क्षेत्र के लोगो को अब एक जगह सारी सुविधाएं मिलेंगी इस गीत की विशेषता यही है के इसकी रिकॉडिंग से ले कर फिल्मांकन सब अल्मोड़ा में हुवा है, दूरस्थ ग्राम ने स्टूडियो देख कर हमे भी व्यक्तिगत रूप से बहुत गर्व महसूस हुवा है,ओर हमारी नजर में अनिल रावत की अपने ग्रह क्षेत्र में तकनीकी रूप से बेहद मज़बूत स्टूडियो का निर्माण उसके होसलो को दर्शाता है इस गीत का सम्पूर्ण कार्य अल्मोड़ा में ही हुवा है, तथा इसका वीडियो निर्देशन अल्मोड़ा निवासी सुनील रावत ने किया है। गीत गोकुल बिष्ट ने लिखा है और कैमरा मेन राहुल बिष्ट है,गीत विशेष रूप से युवाओ को ध्यान में रख के बनाया गया है लेकिन गीत में लोक घुनो एव लोक संस्क्रति का भी विशेष ध्यान रखा है,गीत के बोल है

“रधुली नाक नथुली हाथ रुमाल रधुली तू छे बड़ी बाना”

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand:बाजार में पहुंचा गजराज,लोगों में मची अफरा तफरी-देखे--VIDEO

गीत अनिल रावत यूट्यूब चैनल से बहुत जल्दी प्रसारित होगा विशेषकर युवाओ को इस गीत का काफी समय से इंतजार है क्यो के इससे पूर्व अनिल रावत ओर माया उपाध्याय की इस जोड़ी का एक गीत “छोरी_लछिमा” दर्शको द्वारा बहुत सराहा गया और वर्तमान के सुपर हिट गीतों की श्रेणी में शामिल है इसी लिए सोशल मीडिया में भी गीत को ले कर लोगो मे एक अलग ही उत्साह देखा जा रहा है

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें