शेमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी में 7 दिवसीय एन सी सी प्रशिक्षण शिविर उद्घाटन

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: 78 बटालियन एन सी सी हल्द्वानी द्वारा आयोजित 7 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन रविवार को शेमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी में बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल जीतेन्द्र सिंह ने किया. एन सी सी केडेट्स के लिए आयोजित इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में एम् बी पी जी, ऍम पी पी जी गर्ल्स कालेज, एम् बी आई सी, सिंथिया, यूनिवर्सल, महर्षि व शेमफोर्ड स्कुल के १७९ केडेट्स, 6 एन सी सी अधिकारी व 4 पी आई स्टाफ प्रतिभाग कर रहे है.


इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन के अवसर पर एन सी सी केडेट्स को संबोधित करते हुए बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल जीतेन्द्र सिंह ने समय प्रबंधन, सतत मेहनत के साथ योजनाबद्ध तरीके से काम करने को सफलता की कुंजी बताते हुए केडेट्स को अपने जीवन के लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए रोज कुछ समय निकाल कर उसकी तैयारी में लगाने को कहा. उन्होंने बताया किजीवन में किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए योजनाबद्ध मेहनत, धैर्य व आत्म विश्वास के साथ संप्रेक्षण कुशलता प्राप्त करने को जरुरी बताया तथा कहा कि सही समय प्रबंधन करके सफल होने में कोइ भी संदेह नहीं रह जाता है. कमान अधिकारी द्वारा स्कूल प्रबंधन की ओर से शिविर हेतु उपलब्ध करायी गयी सुविधा के लिए आभार व्यक्त करते हुए स्कूल द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रोड पर जंगली मधुमक्खियों का हमला, तीन माह के बच्चे सहित 9 लोग हमला अस्पताल में भर्ती


इससे पूर्व शेमफोर्ड स्कूल की प्रधानाचार्या सी के अमोला व प्रबंधक दयासागर बिष्ट द्वारा कमान अधिकारी का स्वागत किया गया ओर शिविर के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए सभी जरुरी व्यवस्था करने की प्रतिबद्धता जाहिर की. कार्यक्रम का संचालन थर्ड ऑफिसर बी बी जोशी द्वारा किया गया. इस सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मैं केडेट्स को पीटी, ड्रिल, सैन्य मानचित्र पढना, व्यक्तित्त्व विकास, राष्ट्रिय एकता, आपदा प्रबंधन, हथियारों को खोलना-जोड़ना, फायरिंग, व ओब्सटैकिल समेत तमाम विषयों की जानकारी पी आई स्टाफ व एन सी सी अधिकारियों द्वारा दी जायेगी.
इस दौरान ले भुवन भारती, ले पान सिंह, सेकेण्ड ऑफिसर आर एस कोरंगा, थर्ड ऑफिसर बी बी जोशी, सी टी ओ डा रेखा जोशी, कमल कांडपाल,कुलवंत सिंह खाती,सूबेदार किशोर कुमार थापा, हवलदार प्रवीन सिंह, हवलदार मंगल सिंह, हवलदार राकेश चन्द्र, शेमफोर्ड स्कूल की प्रधानाचार्या सी के अमोला, प्रबंधक दयासागर बिष्ट, प्रशासक बी एस मनराल समेत तमाम केडेट्स उपस्थित रहे. यह शिविर 23 दिसम्बर तक चलेगा.

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें