हल्द्वानी रोड पर जंगली मधुमक्खियों का हमला, तीन माह के बच्चे सहित 9 लोग हमला अस्पताल में भर्ती

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग में ज्योलीकोट के पास जंगली मधुमक्खियों क हमले में तीन महीने के बच्चे समेत नौ लोग बुरी तरह घायल हो गए। सभी का उपचार बीडी पांडे अस्पताल में चल रहा है। इस दौरान काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा : पेट फाड़कर बाहर निकाली अतड़ियां, अलबशर को आखिर किसने मारा 10 महीने बाद मुकदमा दर्ज

नैनीताल के समीपवर्ती ज्योलीकोट बल्यूटी क्षेत्र में मधुमक्खियों के झुंड ने नेपाली मूल के परिवार पर हमला बोल दिया। जिसमें तीन माह के नवजात सहित दस लोग घायल हो गए। मधुमक्खियों द्वारा अचानक किए गए इस हमले से वहां से गुजर रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बीडी पांडे अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां सभी को उपचार दिया जा रहा है।


नेपाली मूल निवासी भीम प्रकाश ने बताया कि वे ज्योलीकोट में दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। दोपहर में खाना खाने जब वे घर की तरफ जा रहे थे तभी अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला बोल दिया। किसी तरह धुंआ लगाकर उन्होंने मधुमक्खियों से भागकर अपनी जान बचाई और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें