चाकू की नोक पर युवती से दुष्कर्म युवती ने न्याय की लगाई गुहार।

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी – बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंद्रानगर में रहने वाली एक युवती ने एक युवक पर घर में घुस कर चाकू की नोक पर उसके साथ दुराचार करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 376 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि उसके पिता लंबे समय से उन्हें छोड़ कर उत्तर प्रदेश बदायूं गांव में रहते हैं। आठ माह पहले एक युवक के नंबर से उसके पिता ने उसकी खैर खबर पूछी जिसके बाद उसी नंबर से सचिन गुप्ता नाम के एक युवक का फोन आता है इसके बाद दोनों की फोन से बातचीत होनी शुरू हो गई ।युवती का कहना है कि तीन माह पूर्व उसके गांव बदायूं का रहने वाला सचिन हल्द्वानी आ पहुंचा और उसके घर में घुस कर उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा। जब उसने विरोध किया तो उसने चाकू की नोक पर उसके साथ जबरन दुष्कर्म कर उसकी वीडियो भी बना ली।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand News:युवती का शारीरिक शोषण' हुई गर्भवती, लगाया गंभीर आरोप

*यह भी पढ़ें :देखिए कैसे आई बस की चपेट में स्कूटी सवार युवती हुई दर्दनाक मौत
इस दौरान युवक बदायूं से फिर हल्द्वानी पहुंच 12 जून को उसके घर में फिर घुस जोर जबस्ती कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने लगा जिसका उसने विरोध किया तो उसने उसके साथ मारपीट कर उसके पिता को जान से मारने की धमकी दे दी । पीड़िता ने थाने में तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई लगाई है। बनभूलपुरा थाना प्रभारी प्रमोद पाठक का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर ले जाएगा।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें