Nikay Chunav 2024:निकाय चुनाव को लेकर उत्तराखंड निर्वाचन आयोग ने जारी किए आंकड़े,देखे निकायों के आरक्षण अपडेट

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के निकाय चुनावों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां तेज कर दी है इस बार 120 नए वार्ड होंगे तो 136 ज्यादा मतदान केंद्र होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसका आंकड़ा जारी किया है, जिसमें पांच साल में निकाय बढ़ने के साथ ही वार्ड व मतदान केंद्र भी बढ़ गए हैं
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस बार राज्य में 1250 वार्ड होंगे, जबकि 1,473 मतदान केंद्र होंगे। 2018 के चुनाव में पोलिंग बूथों की संख्या 2,863 थी जो अब बढ़कर 3,328 हो गई है। नगर निगमों में कुल 2002, नगर पालिकाओं में 929 और नगर पंचायतों में 397 पोलिंग बूथ होंगे।

उत्तराखंड में 9 नगर निगम हैं. जिसमें मेयर पद के लिए संभावित आरक्षण के अनुसार दो सीटें ओबीसी के लिए जबकि एक सीट SC के लिए आरक्षित हो सकती है. इसी तरह महिला आरक्षण के लिए तीन सीटों को आरक्षित किया जा सकता है.राजधानी देहरादून के नगर निगम में मौजूद 100 वॉर्ड के लिए भी आरक्षण को लेकर रिपोर्ट में जिक्र किया गया है. इसमें 12 सीट एससी, एक सीट एसटी और 12 सीट ओबीसी के लिए आरक्षित की जानी हैं. 34 सीट पर महिलाओं को आरक्षण दिए जाने की तैयारी है.नगर पालिका परिषद के लिए राज्य में 41 सीटें हैं. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 6 सीट SC, 12 सीट OBC और एक सीट ST के लिए आरक्षित की जाएगी. उधर महिला आरक्षण को देखें तो कुल 14 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की जाएंगी.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: हाईवे पर युवक पर तबातोड़ फायरिंग कर हत्या, पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया

नगर पंचायत में कुल 45 पंचायतें हैं. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 6 सीट एससी, 16 सीट ओबीसी के लिए आरक्षित की जाएंगी. 15 सीटें महिलाओं के लिए भी आरक्षित होनी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(गजब)नैनीताल दुग्ध संघ में निर्भय ने 30 लाख के बिना भय के कर दिया घोटाला, शासन ने किया निलंबित

निकायों के लिए आरक्षण व्यवस्था पर भी अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है. इसके लिए बनाए गए एकल सदस्यीय आयोग ने भी अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी है. आरक्षण पर अंतिम मुहर लगने के बाद निकाय चुनाव की फाइनल प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी.
माना जा रहा है कि इसी साल लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद प्रदेश में चुनाव के लिए तारीख पर अंतिम मुहर लग जाएगी. इससे पहले राज्य में निकाय चुनाव के आरक्षण पर निर्णय होना बाकी है.

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें