‘सात समंदर पार’ से आई गोरी मैम,ऑटो चालक से हुआ प्यार रचाया ब्याह
प्यार करने वालों के लिए सरहदें मायने नहीं रखतीं। ऐसी ही प्रेम कहानी है बेल्जियम की रहने वाली केमिली की है, सोशल मीडिया पर उनकी दोस्ती कर्नाटक के अनंतराजू से बढ़ी, जो बाद में प्यार में बदल गई। इसके बाद केमिली ने प्यार के लिए सात समंदर पार से कर्नाटक आ गईं। यहां उसने प्रेमी अनंतराजू से शादी कर ली।
ऐसी ही प्रेम कहानी है कर्नाटक के अनंत राजू और बेल्जियम की केमिली की. 30 वर्षीय पर्यटक गाइड अनंत राजू को 27 साल की बेल्जियम की केमिली से प्यार हो गया. राजू के प्यार में खिंची केमिली बेल्जियम से भारत पहुंची और दोनों ने विरूपाक्ष मन्दिर में हिन्दू रीति रिवाजों के मुताबिक शुक्रवार को शादी की।
गौरतलब है कि 30 साल के अनंतराजू ऑटो चलाने के साथ टूरिस्ट गाइड का काम करते हैं।30 साल के अनंतराजू ऑटो चलाने के साथ टूरिस्ट गाइड का काम करते हैं और वहीं यह लड़की अपने परिवार के साथ अपने देश बेल्जियम में रहती है।
जब इनकी दोस्ती प्यार में बदलने लगी. यह भी बताया जा रहा है कि साल 2019 में केमिली अपने परिवार के साथ कर्नाटक के हंपी में घूमने आई थीं. तब अनंतराजू उनके गाइड बने थे. अनंतराजू ने ही उन्हें कर्नाटक में घुमाया था और उनके रहने-खाने की व्यवस्था कराई थी।
बेल्जियम के जीप फिलिप की तीसरी बेटी केमिल और अनंतराजू की शादी तीन साल पहले होनी थी. लेकिन कोरोना महामारी इनकी लव मैरिज में रोड़ा बनी हुई थी. केमिल के माता-पिता ने सोचा कि उनकी बेटी की शादी बेल्जियम में धूमधाम से होनी चाहिए. लेकिन जैसा कि अनंतराजू और उनके परिवार ने कहा कि हिंदू परंपरा के अनुसार शादी हम्पी में होनी चाहिए. जीप फिलिप इसके लिए तैयार हो गए. गुरुवार शाम सगाई हुई और शुक्रवार सुबह धूमधाम से शादी हुई।
कोरोना महामारी, लॉकडाउन की वजह से केमिली बेल्जियम से भारत नहीं आ पा रही थीं. जब पाबंदियां हटीं तो वे अनंत राजू के लिए बेल्जियम से भारत पहुंचीं औऱ हम्पी आईं. दोनों हम्पी के विरुपाक्ष मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी रचाई है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें