अफ्रीकी देश गिनी में फंसे हल्द्वानी निवासी सौरभ सहित 15 भारतीयों से संपर्क कटा परिजनों ने जताई चिंता,PM, CM को भेजा पत्र(VIDEO)

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी :14 अगस्त से अफ्रीकी देश गिनी में फंसे उत्तराखंड के दो युवको सहित 16 भारतीयों ने अपनी रिहाई की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया में वीडियो वायरल करने सहित पीएम मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रिहाई की गुहार लगा चुके थे ऐसे में अब हल्द्वानी निवासी सौरभ स्वार सहित देहरादून निवासी कैप्टन अनुज मेहता से अब परिजनों का संपर्क टूट गया है ऐसे में परिजनों ने चिंता जाहिर की हैl

बुधवार हल्द्वानी के गौलापार निवासी सीप में फंसे सौरभ स्वार सहित अन्य साथियों ने अपनी रिहाई के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से गुहार लगाई थी.गिनी में फंसे सभी भारतीयों ने वीडियो वायरल कर कहा था कि उनकी जल्द रिहाई की जाए नहीं तो अब उनको नाइजेरिया नेवी अपने हवाले लेने जा रही है और नाइजीरिया से खतरा बताया था। उनका कहना है कि गिनी नौसेना नाविकों को नाइजीरिया ले जा रही है। गुरुवार से उत्तराखंड के गौलापार निवासी नाविक सौरभ का फोन रिसीव नहीं हो सका। जिसके कारण अब उनके स्वजनों में भी बेचैनी है। बुधवार को सौरभ ने कहा था कि गिनी में उन्हें और उनके साथियों को जहाज के अंदर की कैद करके रखा गया है। गिनी नौसेना अब नाइजेरिया के हवाले करने जा रही है जिस से खतरा बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में भारी बरसात जिला प्रशासन ने रक्सिया , कलसिया नाला के पास घरों को कराया खाली, सुरक्षित जगह पर जाने के लिए निर्देश-देखे-VIDEO

बुधवार की रात 15 भारतीय नाविकों को गिनी नौसेना ने अपने वार शिप में शिफ्ट कर दिया था और नाइजीरिया चलने को कहा है।सभी भारतीय ने इंटरनेट मीडिया से शेयर की गई सभी पोस्टों को हटा दिया है।
गौलापार हल्द्वानी के सौरभ स्वार व देहरादून के तनुज मेहता ओएसएम फ्लीट मैनेजमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी हैं और एमटी हीरोट ईडन शिप में काम करते हैं। सौरभ ने बताया था कि उनकी कंपनी का जहाज सभी देशों में जाता है और कच्चे तेल का ट्रांसपोर्टेशन करता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: रामनगर वन विभाग की सरकारी गाड़ी नदी में बही, मुश्किल में फंसी वनकर्मियों की जान-देखे-VIDEO


आठ अगस्त को उनका जहाज 16 भारतीय सहित 26 नाविकों को लेकर कच्चा तेल भरने के लिए नाइजीरिया के एकेपीओ टर्मिनल पहुंचा था लेकिन तेल भरने से पहले नाइजीरिया के इशारे पर 14 अगस्त को अफ्रीकी देश गिनी की नौसेना ने उनके जहाज को कब्जे में ले लिया। नाइजीरिया ने शिप पर तेल चोरी का आरोप लगाया है। चार महीने बाद भी गिनी नौसेना ने उनको हिरासत में ले रखा है। सौरभ के परिजनों से अब उनका संपर्क नहीं हो रहा है ऐसे में परिवार वाले भी। परिवार वालों ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सौरभ की रिहाई के लिए पत्र लिख चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: जंगल में मौज मस्ती करना पड़ा भारी कालाढूंगी के जंगलों में भटके चार पुलिस रात में मुश्किल से किया रेस्क्यू-देखे-VIDEO


सौरभ के परिजन आज हल्द्वानी एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने ज्ञापन देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत सौरव की रिहाई की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। इस दौरान हल्द्वानी एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने भी इसका संज्ञान लेते हुए विदेश मंत्रालय से मुलाकात करने की बात पर हर संभव मदद देने की बात कही है।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें