Weather information : भीषण गर्मी के बीच फिर गरजेंगे बादल,आंधी के साथ होगी झमाझम बारिश

ख़बर शेयर करें

उत्तर भारत में इन दिनों तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है , जिससे भीषण गर्मी लोगों की आफत बनी हुइई है गर्मी से लोगों का बुरा हाल है कई राज्यों में चल रहे लोगों के चलते लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक गर्म लू के थपेड़े लोगों की शामत बने हुए हैं गर्मी की सितम सबसे अधिक दिल्ली एनसीआर, हरियाणा और राजस्थान में तो गर्मी ने सब रिकॉर्ड ही ध्वस्त कर दिए हैं। पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में आंधी के साथ बौछारें पड़ने से गर्मी से मामूली राहत जरूर मिल, कुछ देर बाद ही स्थिति बदतर हो गई। भारतीय मौसम विभाग ने देश के कुछ राज्यों में भीषण गर्मी के बीच आंधी के साथ बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

देश के उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में पारा उच्च और औसत अधिकतम तापमान 35.9 और 37.78 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के साथ भीषण गर्मी की चपेट में है। दिल्ली में पिछले 27 वर्षों में दूसरा सबसे गर्म अप्रैल दर्ज किया गया, जिसमें पिछले एक सप्ताह में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रोड पर जंगली मधुमक्खियों का हमला, तीन माह के बच्चे सहित 9 लोग हमला अस्पताल में भर्ती

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में हीटवेव की स्थिति जारी रहने की उम्मीद है, लेकिन पिछले दिनों के मकाबले यह कम होगी। वहीं हरियाणा, चंडीगढ़ और राष्ट्रीय राजधानी में अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है जिससे लोगों को राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बाइक की तेज रफ्तार बाइक पर पीछे बैठे युवक के लिए बनी मौत

इसके अलावा उत्तरी राज्य हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, दक्षिण उत्तर प्रदेश, कच्छ और पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में आज से तापमान में कमी देखने को मिलेगी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और पश्चिमी राजस्थान में अगले 24 घंटों तक लू की स्थिति बनी रहेगी।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार पूर्वोत्तर भारत में गरज के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी जारी कर दी है इसके अलावा दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान और उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में अलग- स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना बनी है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand News:दोस्त' ही निकला युवती का कातिल! हत्याकांड के बाद दारू पी, फिर दोस्त के सामने ही नहर में कूदा

दिल्ली में अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज

दिल्ली में अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के लिए सामान्य से दो डिग्री अधिक है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में राजधानी में पुरवाई हवा चलने से रविवार को पारा गिरकर 40.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि दिल्ली में सोमवार रात 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चल सकती है।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें