हल्द्वानी:पंचायत चुनाव में बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने पर जिला मंत्री और जिला उपाध्यक्ष को पद से हटाया


हल्द्वानी:भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नैनीताल जिला संगठन ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने या प्रचार करने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ बीजेपी ने कार्यवाही शुरू कर दी है है. नैनीताल जिले के पार्टी के दो पदाधिकारी को भाजपा प्रत्याशी के सामने अपने पत्नियों को चुनाव लड़ाना भारी पड़ा है. नैनीताल बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने वाले जिले के दो वरिष्ठ पदाधिकारियों जिला मंत्री प्रमोद बोरा और जिला उपाध्यक्ष लाखन निगल्टिया को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया है.
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिला पंचायत की सीट रामडी आनसिंह पनियाली सीट से भाजपा ने अपनी अधिकृत प्रत्याशी बेला तोलिया को खड़ा किया है लेकिन इस सीट पर भाजपा के जिला मंत्री प्रमोद बोरा अपनी पत्नी को चुनाव लड़वा रहे है.वहीं जिला उपाध्यक्ष लाखन निगल्टिया ने भी पार्टी लाइन से हटकर बागी रुख अपनाते हुए अपनी पत्नी को चुनावी मैदान में उतारा है जो पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी बेला तोलिया के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं .इस तरह की गतिविधियों को पार्टी विरोधी मानते हुए कड़ा कदम उठाया गया है व दोनों नेताओं को उनके पदों से हटा दिया गया है.
प्रताप बिष्ट ने कहा भारतीय जनता पार्टी में अनुशासन सर्वोपरि है जो लोग पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ काम करते हैं उनके लिए संगठन में कोई स्थान नहीं है. यह कार्रवाई पार्टी की एकता और अनुशासन को बनाए रखने के लिए की गई है.
भाजपा के इस कदम को आगामी चुनावों में पार्टी की रणनीति को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
जिला अध्यक्ष ने कहा है कि पार्टी के खिलाफ जो भी अनुशासनहीनता करेगा उसके खिलाफ पार्टी स्तर से कार्रवाई की जाएगी. भाजपा के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है भाजपा के समर्थित प्रत्याशी को मजबूती के साथ चुनाव लड़ाये.




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें