हल्द्वानी में 7 करोड़ के लोन के चक्कर में महिला ने गवाय 35 लाख , मामला दर्ज
हल्द्वानी: ठगी और धोखाधड़ी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। धोखाधड़ी से बचने के लिए पुलिस लगातार लोगों को जागरूक भी कर रही है लेकिन लोग जालसाजो के झांसे में आकर अपनी जमा पूंजी गंवा रहे हैं। मामला हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र का है जहां एक महिला को बैंक में 7 करोड़ की लिमिट बनाने का झांसा देकर 35 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि नवाबी रोड निवासी एक महिला ने अपने महिला मित्र से रामकिशन नाम के व्यक्ति से मुलाकात करवाई जहाँ रामकिशन ने उसे बैंक आफ बडौदा से 7 करोड़ की ओडी लिमिट बनाने का भरोसा दिलाया इसके एवज में 55 लार रुपये खर्च होने की बात कही जिसके बाद पीड़ित महिला देवकी ने रामकिशन के कहने पर मनोज कुमार नाम के व्यक्ति के अंकाउट में 54000 रूपये ट्रांसफर किए ।
इस दौरान रामकिशन ने महिला से लोन के लिए सभी तरह के डॉक्यूमेंट ले लिए लोन की प्रक्रिया और तौर पर मनोज के कहने पर ही बैंक के वरिष्ठ अधिकारी व अन्य लोगों के एकाउंट में 35 लाख रुपये डाले। जिन लोगों को रामकिशन ने बैंक का अधिकारी बता कर उनके एकाउंट में धन डलवाया था उन बैंक के अधिकारियों से मिलने देहरादून गई तो वो कोई भी व्यक्ति बैंक में कार्यरत नहीं था। जब उसने रामकिशन से पूरे मामले में बात की तो रामकिशन टालमटोल करने लगा अब नहीं रामकिशन पैसा लौटा रहा है नहीं लोन दिलवा रहा है यहां तक कि अब रामकिशन मारने की धमकी भी दे रहा है।
पूरे मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें