Weather Alert:उत्तराखंड के इन 5 जिलों में आज होगी जोरदार बारिश, देखिए मौसम विभाग का अलर्ट


उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है आज शनिवार को उत्तराखंड के 5 जिलों में बारिश होने का मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है. इनमें गढ़वाल मंडल के 3 और कुमाऊं मंडल के 2 जिले शामिल हैं. कल यानी रविवार को 6 जिलों में बारिश होगी. इसके बाद सोमवार 28 अप्रैल को मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.
उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट: मंगलवार 29 अप्रैल से फिर बारिश का दौर शुरू होगा. इन दिन राज्य के तीन जिलों में बारिश होगी. ये तीनों जिले कुमाऊं मंडल के होंगे. 30 अप्रैल से पूरी प्रदेश में बारिश का दो दिवसीय दौर होगा. इसमें खासतौर पर चंपावत और नैनीताल में अनेक जगह जोरदार बारिश होने का अनुमान है.
उत्तराखंड में गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में बारिश का अनुमान है. कुमाऊं मंडल में पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बारिश होगी. रविवार को भी गढ़वाल मंडल के इन्हीं तीन जिलों में बारिश का अनुमान है. वहीं कुमाऊं में पिथौरागढ़ और बागेश्वर के साथ अल्मोड़ा में भी बारिश होगी.
आईएमडी के मुताबिक 26 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जबकि 25 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बारिश के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक 26 अप्रैल को इन जिलों के अलावा अल्मोड़ा, चम्पावत और नैनीताल जनपद के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। उसके बाद 27 अप्रैल को भी उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है।




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें